अंकुर अग्रवाल की ख़बर
गाजियाबाद: ट्रॉनिका सिटी इलाके में आज सहारनपुर रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया हादसे में गैस टैंकर डिवाइडर से टकरा गया जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद लोगों ने सड़क को जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वही मौके पर बागपत सांसद भी पहुंच गए और उन्होंने लोगों को समझा कर जाम खुलवाया
गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में आज गैस टैंकर से एक बड़ा हादसा हो गया ड्राइवर की गलती से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि टैंकर की स्पीड तेज थी जिसकी वजह से ब्रेक नहीं लगे और दो मोटरसाइकिल सवार टैंकर की चपेट में आ गए जिनकी मौत हो गई जिसके बाद इलाके के लोगों को इसकी सूचना लगी और लोगों ने सड़क पर ही जाम लगा दिया हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में दोनों युवकों को अस्पताल भेजा लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी और रास्ते में ही दोनों की मृत्यु हो गई जिसके बाद परिजनों ने और गांव वालों ने जमकर हंगामा किया परिजनों का कहना है कि ना तो पुलिस उन्हें जानकारी दे रही और ना ही उन्हें उनके भाइयों से मिलने दे रही
सहारनपुर रोड पर जाम लगने के बाद मौके पर बागपत के सांसद सतपाल मलिक भी पहुंच गए जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस बल तैनात किया गया जिसके बाद सतपाल मलिक ने परिजनों से जाम खुलवाने का आग्रह किया और साथ ही प्रशासन से यह अनुरोध किया कि टैंकर चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और साथ ही दोनों युवकों के परिजनों को आर्थिक सहायता जो भी सरकार से हो सके वह दी जाए
बहरहाल दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ऐसे में टैंकर चालक के खिलाफ क्या कड़ी कार्रवाई होती है यह देखना अहम होगा क्योंकि ज्यादातर एक्सीडेंट में मृतकों को सिर्फ मुआवजे का आश्वासन ही दिया जाता है लेकिन उस पर अमल कितना होता है यह देखना खास एहम होगा