Home Breaking News गोवंश मौत मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

गोवंश मौत मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। थाना पहासू क्षेत्र के कुंवरपुर रोड पर काली नदी के किनारे मंगलवार को एक गाय मृत अवस्था में पड़ी मिली। जिसकी गर्दन पर कट का निशान था। मृत गोवंश को थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारी को अवगत कराये बिना दफना दिया गया। ग्रामीणों द्वारा उच्च अफसरों के संज्ञान मे मामला लाया गया जांच में यह गोकशी की घटना नहीं मिली है परंतु थाना प्रभारी द्वारा इस प्रकार बिना उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं तथा बिना पोस्टमार्टम के गाय को दफना देने के कारण आसपास के क्षेत्र के लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद क्षेत्राधिकारी शिकारपुर द्वारा मौके पर जाकर लोगों से वार्ता कर उन्हें समझाया गया तथा गाय का पोस्टमार्टम कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कराई गई। जांच में थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई। थाना प्रभारी को शासन की मंशा के अनुरूप गोवंश की मृत्यु जैसे संवेदनशील मामले में तत्काल उच्चाधिकारी को सूचना देने के साथ और गाय का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही उसको दफनाने की प्रक्रिया को पूरा करना चाहिए था परंतु उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया। थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह का यह कृत्य अत्यंत लापरवाही पूर्ण एवं उदासीनता का कारण है उनके इस कृत्य के कारण आमजन में गलत संदेश पहुंचा एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई। जांच रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी संतोष कुमार ने थाना प्रभारी पहासू श्यौपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानांतरित कर दिया। बताया कि गाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गाय की गर्दन में तार लगने से घाव का आना पाया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

See also  सीएम और हरीश रावत के साथ-साथ लॉबी भी हारी, धामी के गृह जिले में बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...