ग्रेटर नॉएडा
ऑथोर्टी की 110 वी बोर्ड बैठक में कई अहम् फैसले लिए
ऑथोर्टी ने आज अपनी 110 वी बोर्ड बैठक में कई अहम् फैसले लिए आज बोर्ड मीटिंग में 14 प्रस्ताव पास किये गए इस दौरान ग्रेटर नॉएडा में उधोगो को बढ़ावा देने और निवेश बढ़ाने के लिए ज़ोर दिया गया.
आज ऑथरिटी की 110 वी बोर्ड मीटिंग में कई अहम् फैसले लिए गए इस मीटिंग में मौजूद ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी के चेयरमैन अनूप पांडेय ने बताया की प्रदेश सरकार उधोगो को बढ़ावा देने के लिए नई निति लेकर आ रही जिसमे 14 सेक्टरों में अलग अलग नीतियों को लेकर आ रहे जिससे उधोगो को बढ़ावा मिले इसके लिए जगह भी निर्धारित कर ली जाएगी जोकि यमुना एक्सप्रेस लखनऊ एक्सप्रेसवे या प्रस्तावित बलिया एक्सप्रेसवे के नजदीक होगी आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में उधोगो की भरमार होगी एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट होने की वजह कनेक्टविटी बढ़िया रहेगी और टॉप क्लास इंड्रस्टी को लाया जायेगा जिनको हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी साथ ही उत्तर प्रदेश में उधोगो को बढ़ावा देने के लिए सरकार आने वाले 21 ,22 फरबरी को यूपी इन्वेस्टर सबमिट लखनऊ में कराने जा रही है जिसमे 12 सेक्टरों में निवेश कराने की कोशिश की जायगी इस सबमिट में कई देशो के राजदूतों और प्रतिनिधिओ को बुलाया जायेगा साथ ही इस समिट में इन्वेस्टर को भी बुलाया जायेगा जिससे उत्तर प्रदेश में ज़्यादा से ज़्यादा निवेश हो सके साथ ही एग्रीकल्चर में खास ज़ोर दिया जायेगा जिससे किसानो की आय दुगनी हो सके इसके लिए प्रयास किये जायेंगे साथ ही आईटी हब बनाने के लिए नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में ज़्यादा से ज़्यादा मोबाइल कम्पनी को लाया जाएगा उत्तर प्रदेश में सबसे ज़्यदा इंटरस्टि है जिनको आगे बढ़ाया जायेगा और इनके एक्सपोर्ट को बढ़ाने पर ज़ोर दिया जायेगा साथ ही इसके अलावा आवंटियों को एकमुश्त योजना के रूप में 100 % 75 % 50 % पुरे राशि के भुगतान पर 5 % और 2% की छूट का निर्णय लिया है। साथ ही 0 से 500 तक के डिफाल्ट पर आवंटियों का राइट ऑफ़ करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण की कतिपय बिल्डर्स योजनाओ के ब्रोसर के कन्सट्रैशन क्लाज को स्पष्ट किये जाने का निर्णय लिया गय
इसके अलावा प्राधिकरण की पूर्ववत्र्ती आवासीय ,ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी ,को-ऑपरेटिव सोसाइटी,बिल्डर्स ,ओधोगिकतथा आईटी योजनाओ पर दंडात्मक ब्याज डरे पुनरक्षित करने का फैसला लिया गया है ..