Home Breaking News ग्रेटर नोएडा के गांव में लगाये गए भाजपा नेताओं के गाँव मे प्रवेश पर रोक के पम्पलेट
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

ग्रेटर नोएडा के गांव में लगाये गए भाजपा नेताओं के गाँव मे प्रवेश पर रोक के पम्पलेट

Share
Share

विधानसभा चुनावों में बहिष्कार के भी लगाए गए पम्पलेट

ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा के एक गांव में घर घर पर पम्पलेट लगें हुए है जिनपर लिखा है “गांव में किसी भी भाजपा नेता और कार्यकर्ता के आने पर रोक है” इसके अलावा कुछ पंपलेट पर लिखा है कि “मुकदमे वापस नही हुए तो करेंगे चुनावो का बहिष्कार” इस तरह के पम्पलेट पूरे गांव में घर घर पर लगे हुए है।जिनको की गांव वालों ने पँचायत करके लगाया है।

 

 

 

ये है पूरा मामला

दरसल पूरा मामला जेवर विधानसभा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के आछेपुर गांव का है ,जहाँ ग्रामीणों ने आज एक पँचायत की और पँचायत में फैसला किया कि अगर उनपर दर्ज मुकदमे वापस नही हुए तो वो चुनावो का बहिष्कार करेंगे और गांव में किसी भी भजपा नेता और कार्यकर्ता को प्रवेश नही करने देंगे।इसके लिए बकायदा उन्होंने पम्पलेट छपवाए और उनको पूरे गांव में घर घर और गांव के प्रवेश मार्गो पर लगाया गया।दरसल ग्रामीणों के गुस्से कारण ये है कि बीते 2 अगस्त को गांव की एक महिला पूनम (28 वर्ष) की रबूपुरा में एक निजी अस्पताल में ऑपेरशन के दौरान मौत हो गयी थी,जिसपर परिजनों ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाया था,और डॉक्टर के खिलाफ लिखित में शिकायत थाने में दी थी।जिसके बाद पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन लिखित शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया था,जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और वो 3 अगस्त को शव को रबूपुरा गोलचक्कर पर रखकर धरने पर बैठ गए थे।लोगो का आरोप है कि करीब 4 घण्टे धरने पर बैठने के बाद आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।जिसके बाद लोगो ने धरना समाप्त कर दिया था।अब लोगो का आरोप है कि पुलिस ने उल्टा उन्ही लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है,धरना देने पर रबूपुरा कोतवाली में 31 नामजद व 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सड़क जाम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।जिसके बाद लोगो का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पँचायत का आह्वान किया।

See also  पहाड़ो में यहाँ महिला ने बेटे को पीठ पर बांधकर लगा ली फाँसी।

पुलिस पर मिलीभगत और दबाब बनाने का आरोप

पीड़ित सुरेंद्र भाटी ने कहा कि पुलिस आरोपियो को बचाना चाह रही है ,अस्पताल की लापरवाही के चलते उनके परिवार के एक सदस्य की जान चली गयी,जिसके न्याय के लिए उन्होंने शांतिपूर्ण धरना दिया । उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियो को पकड़ने की बजाय पुलिस उल्टा उन्ही पर फैसले के लिए दबाब बना रही है ,फैसले के लिए मना करने पर लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

थाना प्रभारी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग

गुरुवार को इन लोगो ने मुकदमा दर्ज होने के विरोध में एक पँचायत का आह्वान किया और पँचायत में पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही की मांग की।इस मामले में ग्रामीण मुख्यमंत्री और अन्य पुलिस अधिकारियों से इस मामले में कार्यवाही की मांग कर चुके है।इन लोगो ने मुख्यमंत्री से शिकायत में कहा है कि स्थानीय पुलिस निर्दोष लोगों को फंसा रही है और आरोपियो को बचा रही है।

पँचायत में चुनावो का बहिष्कार करने की हुई बात 11 लोगो की कमेटी हुई गठीत

ग्रामीणों ने पँचायत में सर्वसम्मति से 11 लोगो की एक कमेटी बनाई है जो आगे की रणनीति पर कार्य करेगी।पँचायत में चेतावनी दी गयी कि अगर लोगो पर दर्ज मुकदमे वापस नही होंगे तो पूरा गांव चुनावो बहिष्कार करेगा।सभी लोगो ने धरनारत लोगो पर दर्ज हुए मुकदमे की निंदा की और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए ।

गांव में लगाये गए चुनाव के बहिष्कार और भाजपा नेताओं के प्रवेश पर रोक के पम्पलेट

इस समय पूरे गांव में घर घर पर और गांव के मुख्य प्रवेश मार्गो पर पम्पलेट लगाए गए है।किसी पम्पलेट में चुनावो के बहिष्कार की बात लिखी गयी है तो किसी भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के गांव में प्रवेश रोक की बात लिखी गयी है।इस समय गांव के लोगो मे काफी रोष देखने को मिल रहा है।

See also  ईरान भेजे जा रहे ड्रग्स में तुम्हारा नाम… धमकाकर इंजीनियर को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगे 10 लाख
Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

Kesari Chapter 2 BO Collection: 40 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें छठे दिन कितने छापे नोट?

हैदराबाद: ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने दर्शकों के...

Breaking Newsव्यापार

अब गाड़ियों के हॉर्न नहीं करेंगे आपका दिमाग खराब, गडकरी की नई योजना- वाहनों से निकलेंगे मेलोडियस धुन

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों को...

Breaking Newsखेल

भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा क्रिकेट मैच? पहलगाम हमले के बाद सामने आया ये बयान

पहलगाम में कायराना आतंकी हमले के बाद अब भारत पाकिस्तान को सबक...