ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोहा व्यापारी से 20 लाख रूपय की रंगदारी मामले का खुलासा करते हुए रंगदारी मांगने वाले दो सगे मामा-भांजे समेत 3 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। मामा भांजे के साथ साथ पुलिस ने मामा भांजे को सिम उपलब्ध कराने वाले मोबाइल दुकानदार को भी पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह तीनो लोग वही आरोपी है। जिन्होंने लोहा व्यापारी से 13 दिसंबर को फोन करके 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी रंगदारी ना देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इन सभी को सर्विलांस की मदद से दादरी के रेलवे रोड से पकड़ लिया है। पकड़े गए जावेद जो कि जेवर का रहने वाला है उसने बताया रोजगार ना होने के चलते मैं परेशान था काम के लिए मैंने दादरी में रहने वाली अपने मामा सिराजुद्दीन से बात की जिसने मुझे काम देने से पहले व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने को कहा जो कि मैंने अपने मामा के साथ मिलकर 13 दिसंबर को दादरी के लोहा व्यापारी को फोन करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने लोहा व्यापारी सुशील की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी और सर्विलांस की मदद से इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मामा भांजे समेत तीन लोगों को पकड़ा है। गिरफ्तार मामा भाग से अलग यह तीसरा शख्स मोबाइल की सिम बेचने वाला दुकानदार किशन है जो जेवर स्थित मोबाइल की दुकान चलाता है पुलिस को पूछताछ में पता चला जिस मोबाइल नंबर के द्वारा व्यापारी से रंगदारी मांगी गई थी वह SIM किसी और के नाम से रजिस्टर्ड है गहराई से छानबीन पर पुलिस ने जावेद को पकड़ लिया जावेद ने पूछताछ में बताया कि यह SIM 150 रुपये की मैंने किशन से खरीदी थी किशन ने दूसरे की ID लगाकर चंद पैसों के लालच में जावेद को बेच दिया और जावेद ने अपने मामा के साथ मिलकर व्यापारी से रंगदारी मांग ली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद कर लिए हैं।पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।