Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में केमिकल फैक्टरी के टैंक में सफाई करने उतरे 2 श्रमिकों की मौत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में केमिकल फैक्टरी के टैंक में सफाई करने उतरे 2 श्रमिकों की मौत

Share
Share

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट-5 स्थित जगदंबा केमिकल फैक्टरी में मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। केमिकल फैक्टरी के टैंक को साफ करने के लिए उतारे गए दो लोगों की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे। परिजनों ने फैक्टरी के मालिक और ठेकेदार पर बिना सेफ्टी बेल्ट और मास्क के केमिकल टैंक में उतारने का आरोप लगाया है पुलिस ने मामले में फैक्टरी मालिक और ठेकेदार पर केस दर्ज कर लिया है।

बांदा जिला निवासी रविंद्र ने बताया कि मंगलवार रात क्षेत्र साइट-5 स्थित केमिकल फैक्टरी का ठेकेदार हेमंत उनके घर पर बुलाने आया था । रविंद्र और उनके अन्य रिश्तेदार फैक्टरी के पास ही किराए पर कमरे लेकर रहते हैं। हेमंत ने उनसे कहा कि थोड़ी देर के लिए फैक्टरी में चल कर काम करना है।

पहले दिया पैसों का लालच फिर अड़े जिद पर

ठेकेदार हेमंत रविंद्र, उसके मौसा रामभेष, मौसेरा भाई पंकज और रमेश को 6000 रुपये का लालच देकर फैक्टरी में बुलाकर ले गया। ठेकेदार और फैक्टरी मालिक सुरेंद्र गुप्ता ने चारों से केमिकल टैंक की सफाई के लिए कहा। आरोप है कि चारों के इनकार करने पर भी वह जिद पर अड़ गए। उन्होंने कहा कि पहले भी वह कई बार टैंक की सफाई करा चुके हैं इसमें कोई परेशानी नहीं होती।

ठेकेदार और फैक्टरी मालिक ने बिना सेफ्टी बेल्ट और मास्क दिए रामभेष और पंकज को टैंक में उतार दिया कुछ मिनटों में ही दोनों बेहोश हो गए। उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने ठेकेदार और फैक्टरी मालिक पर आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

See also  मथुरा की तैयारी है...केशव मौर्य के नए नारे से गरमाई यूपी की सियासत, अखिलेश बोले-बीजेपी को मदद नहीं मिलने वाली

जान पर खेलकर जान बचाने उतरा रविंद्र

बताया गया है कि मौसा और मौसेरे भाई की जान बचाने के लिए रविंद्र अपनी जान पर खेलकर टैंक में उतर गया। लेकिन उतरते ही जहरीली गैस से उसकी भी हालत बिगड़ने लगी। इसके चलते रविंद्र तुरंत समय रहते बाहर निकल आया और उसकी जान बच गई।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...