Home Breaking News ग्रेटर नोएडा में डाक्टर ने पत्नी संग जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें…!
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

ग्रेटर नोएडा में डाक्टर ने पत्नी संग जहर खाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखीं ये बातें…!

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की पैरामाउंट गोल्फ फारेस्ट सोसायटी में रहने वाले एक डाक्टर ने पत्नी के साथ की आत्महत्या कर ली। उधर, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसके अनुसार, कुछ दिन पहले ही डाक्टर ने अपना एक मकान बेचा था। उसको बेचने के बाद पूरी रकम नहीं मिल पाई थी और धीरे-धीरे पैसा मिलने की आस भी धूमिल होने लगी थी। इसके डाक्टर और उनकी पत्नी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। बताया जा रहा है कि इसके चलते दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला लिया। पूरा मामला सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का है।

सूत्रों के मुताबिक, थाना सूरजपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सत्येंद्र सिंह निझावन (58) ई-9 पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे यूपीएसआईडीसी साइट- सी थाना सूरजपुर में पत्नी सत्येंद्र सिंह निझावन के साथ रहते थे। मंगलवार को  दोनों ने कोई नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के बेटे डाक्टर तरनप्रीत सिंह निझावन उर्फ तनु द्वारा पुलिस कंट्रोल को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुला लिया गया है। मृतकों के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में संपत्ति से संबंधित एक विवाद था, जिसके चलते दंपती परेशान थे।पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरीश चंदर ने बताया कि दंपती के शव मंगलवार रात मिला। ऐसा लगता है कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें दंपती ने अपनी स्थिति के बारे में विस्तार से बताया है। नोट और उसके दावों की पुष्टि की जा रही है। डाक्टर और उसकी पत्नी दिल्ली के कीर्ति नगर में रहते थे और इसी साल अगस्त में ग्रेटर नोएडा आ गए थे।  दिल्ली में संपत्ति से संबंधित विवाद के चलते दोनों तनाव में थे। डीसीपी ने बताया कि सुसाइड नोट में कुछ नामजद आरोपित के रूप में हैं।

See also  NBCC के पूर्व CGM डीके मित्‍तल के घर इनकम टैक्‍स का छापा, करोड़ों का कैश मिला; मंगानी पड़ीं 2 मशीनें
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...