ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के अमरपुर गांव के रहने वाले एक पूर्व बीडीसी पर बाइक सवार युवकों ने रंजिशन हमला कर दिया। आरोपियों ने डंडे से बीडीसी का सिर फोड़ दिया। पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ईकोटेक वन कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर गांव में पूर्व बीडीसी ओमवीर सिंह रहते हैं। ओमवीर सिंह ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने खेत की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ओमवीर सिंह का डंडा मारकर सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। आरोपी ओमवीर सिंह को धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले आरोपी युवकों को उन्होंने सड़क पर जाम लगाते समय टोक दिया था, जिसके बाद से युवक उनसे रंजिश रखने लगे। आरोपी पड़ोसी गांव घंघोला के रहने वाले हैं। आरोपियों ने शनिवार को मौका पाकर पीड़ित से मारपीट की। पीड़ित ओमवीर सिंह ने ईकोटेक वन कोतवाली में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।