Home Breaking News ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की सोसाइटियों में मल्टीपॉइंट कनेक्शन लगवाने के लिए नेफोमा ने की एनपीसीएल के साथ बैठक,नेफोमा अध्यक्ष का आरोप बिजली सरकार की,मुनाफा कमा रहे बिल्डर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट की सोसाइटियों में मल्टीपॉइंट कनेक्शन लगवाने के लिए नेफोमा ने की एनपीसीएल के साथ बैठक,नेफोमा अध्यक्ष का आरोप बिजली सरकार की,मुनाफा कमा रहे बिल्डर

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2, 11th एवेन्यू , महागुन मायवुड , ग्रीनआर्क, वेदान्तम व अन्य सोसायटी के प्रतिनिधयों ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के साथ एनपीसीएल बिजली विभाग के वाइस प्रेज़िडेंट सारनाथ गांगुली से मल्टीपॉइंट कनेक्शन की मांग संबंध में एक लंबी बैठक कर सोसाइटियों में बिल्डरो द्वारा बिजली के नाम पर सोसाइटी में की जा रही धोखाधड़ी की जानकारी दी, एनपीसीएल विभाग के वाईस प्रेसीडेंट सारनाथ गांगुली ने बताया कि कुछ सोसायटी में मल्टीपॉइंट कनेक्शन का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है जिसे तीन माह में पूरा कर जांचा जाएगा फिर उसकी सफलता के पश्चात ही सभी सोसायटी में काम शुरू हो जाएगा, मीटिंग में आए सोसाइटियों के प्रतिनिधियों ने बिल्डर द्वारा अवैध रूप से अधिक व काटे जा रहे अन्य चार्जेस व मेनटेनेंस के खिलाफ भी शिकायत की, मल्टीपॉइंट कनेक्शन के लिए गौरसिटी 2 की 11th एवेन्यु, महागुन माइवुड, वेदान्तम रेडिकॉन का सर्वे एक हफ्ते में एनपीसीएल द्वारा किया जाएगा उसके बाद दूसरी सोसाइटी का सर्वे कर मल्टीपॉइंट कनेक्शन में आ रही अड़चनों का रास्ता खोलने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे

गौर सिटी-2 के निवासी अंकुश कपूर ने बताया कि बिल्डर अवैध रूप से बिजली मीटर से मैंटेनेस व अन्य चार्ज काट रहा है जबकि ऐसा कानूनी रूप से गलत है, बिल्डर बिजली प्रभार में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार कर अधिक चार्ज लेकर लगभग आठ लाख रुपए प्रतिमाह अधिक वसूल रहा है। बिजली प्रभार के कम होने के कारण डीजी का भी अधिक और अवैध रूप से वसूली कि जा रही है।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया एनपीसीएल के अधिकारियों के साथ एक लंबी वार्ता में बहुत सारी बाते सामने आई है जिसकी सोसाइटी निवासी और बिल्डरों से बात कर के हल कराया जाएगा, बिल्डर से सोसाइटी निवासी अगर बिजली का बिल मांगते है जो उसको एनपीसीएल से आता है वह बिल्डर नही देता है क्योंकि बिल्डर ने उदाहरण के तौर पर एक सोसाइटी में 100 किलोवाट लोड लिया है वो आगे अपने कस्टमर सोसाइटी निवासियों को 200 किलोवाट बेच रहा है, मुनाफ़ाखोरी के लालच में ज्यादातर बिल्डर सोसाइटी को हैंडओवर नही करना चाहता, हमने अधिकारियों को बताया बिजली सरकार की है और उस बिजली को बेचकर मुनाफा बिल्डर कमा रहे है, बिजली का बिल जो निवासियों द्वारा भरा जा रहा है और जो बिल्डर एनपीसीएल में बिल भर रहा है उसकी जाँच होनी चाहिए ,

See also  पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे का मुज़फ्फरनगर में एनकाउंटर, 50 हजार का था इनामी

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की कई बिल्डर बिजली के मीटर में ही मैंनटीनेंस चार्ज भी लेते है जो की उचित नही है बिजली के मीटर में सिर्फ़ बिजली का बिल आना चाहिये। और बिल्डर मनमाने तरीक़े से फ़िक्स चार्जेज़ लेता है जो एनपीसीएल द्वारा निर्धारित राशि से अधिक है ।

एनपीसीएल के अधिकारी श्री सारनाथ गांगुली ने सख्त कार्रवाई करने तथा बिजली ऑडिट कराने का नेफोमा को आश्वासन दिया है और कहा इस तरह की मीटिंग हर महोने करेगे जिससे समस्याओं का जल्द समाधान करा पाए

मीटिंग मे अजय तोमर, असिम खान, रामकृपाल कुशवाहा, सुमन वर्मा, सुमीत वाही, जे के शर्मा, घनानंद शुक्ला आदि नेफोमा सदस्य उपस्थित थे, मीटिंग तीन घण्टे चली जिसमे सभी एनपीसीएल के अधिकारियों ने भाग लिया ।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...