नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर में एक बार फिर छेड़छाड़ पीड़ित नाबालिग छात्रा ने लोक लाज के चलते जहर खा लिया और जहर खाकर जान देने की कोशिश की। गंभीर हालत में छात्रा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बुलंदशहर के गुलावठी क्षेत्र के गांव की है, जहां कक्षा 9 में पढ़ने वाली इस नाबालिग छात्रा ने सिर्फ इसलिए जहर खाकर जान देने की कोशिश की, क्योंकि आज सुबह सरेआम छात्रा के साथ गांव के ही 2 लड़कों ने छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। छात्रा की मानें तो आरोपियों ने उसे जबरन पकड़ लिया और रेप की कोशिश की।
छात्रा घर के पास ही स्थित एक नल से पानी लेने गई थी और इस दौरान छात्रा को अकेला देख गांव के ही दिव्यांग युवक और उसके नाबालिग दोस्त ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दुराचार की कोशिश की। वारदात को गांव के ही एक दो लोगों ने देख, लिया बताया जाता है कि लोक लाज के चलते छात्रा ने घर पर आकर जहर खा लिया और जान देने की कोशिश की। मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पीड़िता को एक प्राइवेट अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
भले ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया हो मगर बुलंदशहर में छेड़छाड़ पीड़ितों की हत्या और आत्महत्या के प्रयासों के मामले रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।