Home Breaking News चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए CM, पहली बार राज्य में दलित नेता को बागडोर
Breaking Newsपंजाबराजनीतिराज्‍य

चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए CM, पहली बार राज्य में दलित नेता को बागडोर

Share
Share

चंडीगढ़।  कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के इस्‍तीफा देने के बाद कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में दलित कार्ड चलाया है। दलित नेता चरणजीत सिंह चन्‍नी को नया सीएम बनाने का ऐलान किया गया है। चन्‍नी पंजाब के पहले सिख दलित मुख्‍यमंत्री बनेंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर चन्‍नी को मुख्‍यमंत्री बनाने की जानकारी दी। इससे पहले रविवार दिन भर पंजाब सरकार के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को नया सीएम बनाने की चर्चा जोरों पर थी। कांग्रेस नेतृत्‍व ने सभी चर्चाओं पर ब्रेक लगाते हुए चरणजीत सिंह चन्‍नी के नाम की घोषणा कर दी। चन्‍नी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।

चमकौर साहिब विधानसभा सीट से विधायक चरणजी‍त सिह चन्‍नी पंजाब सरकार में तकनीकी मंत्री रह चुके हैं। रामदसिया सिख समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाले चन्‍नी वर्ष 2017 में 47 साल की उम्र में कैप्‍टन अम‍रिंदर सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री बने थे। वह पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं।

सिद्धू ने चन्‍नी के नाम की जोरदार पैरवी की

इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे चलने की चर्चा थी। हालांकि ऐन मौके पर कांग्रेस आलाकमान ने चन्‍नी के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्‍नी के नाम की जोरदार पैरवी की और फिर राहुल गांधी ने दिल्ली में लंबी मंत्रणा के बाद चन्‍नी के नाम को मंजूरी दी।

मैं बिल्‍कुल भी निराश नहीं हूं: सुखजिंदर सिंह रंधावा

वहीं, चरणजीत सिंह चन्नी के पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में घोषणा के बाद कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह आलाकमान का फैसला है… मैं इसका स्वागत करता हूं। चन्नी मेरे छोटे भाई की तरह है…मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं। दूसरी ओर, चन्‍नी के परिजन राजभवन पहुंच चुके हैं।

See also  रेप के बाद अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 7 लाख वसूलने वाला गिरफ्तार

अकाली-बसपा गठबंधन को मात देने की तैयारी में कांग्रेस

अगले साल होने जा रहे पंजाब विधानसभा चुनावों में अकाली दल और बसपा गठबंधन कर लड़ेंगे। ऐसे में दलित कार्ड चलकर कांग्रेस ने इस गठबंधन का मुकाबला करने की पूरी तैयारी कर ली है। पंजाब में पहली बार किसी दलित सिख को मुख्‍यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने इस वर्ग के वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की है।

अपमानित महसूस करने पर अमरिंदर सिंह ने दिया था इस्‍तीफा

गौरतलब है कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। सिंह ने कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया। इस्‍तीफा देने से पहले उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर निराशा जताई थी। उन्‍होंने चिंता जताई कि इन घटनाक्रमों से राज्य में अस्थिरता आ सकती है। सिंह ने कहा कि पिछले पांच महीनों के राजनीतिक घटनाक्रम पंजाब के राष्ट्रीय महत्व और इससे जुड़ी चिंताओं के पूरी तरह अनुकूल नहीं रहे हैं। पत्र में उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत पीड़ा के इतर, मैं आशा करता हूं कि राज्य में बहुत मुश्किल से मिली शांति और विकास को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे तथा सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करने का वो प्रयास निर्बाध रूप से जारी रहे, जो मैं पिछले कुछ वर्षों से कर रहा था।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...