Home व्यापार चांदी और सोने के भाव उच्चे स्तर पर पहुंचे जानिए नए रेट
व्यापार

चांदी और सोने के भाव उच्चे स्तर पर पहुंचे जानिए नए रेट

Share
Share

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 430 रुपये की बढ़त के साथ 50,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के दाम में तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने का भाव 50,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इसी तरह चांदी की भी जबरदस्त मांग देखने को मिली। इस वजह से चांदी 2,550 रुपये की भाव तेजी के साथ 60,400 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी की कीमत 57,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 430 रुपये की तेजी के साथ रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में तेजी की वजह से घरेलू बाजार में भी यह बढ़त देखने को मिली है।”

वैश्विक स्तर पर क्या रहे रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव बढ़त के साथ 1,855 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 21.80 डॉलर प्रति औंस पर रही। उन्होंने कहा कि सोने की मांग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, इससे उसकी कीमत 1,850 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई।

पटेल ने कहा कि अमेरिका में कोरोनावायरस से जुड़े मामलों में तेजी के चलते सेफ हैवेन समझे जाने वाले सोने की मांग में तेजी दर्ज की गई है।

सोने-चांदी की वायदा कीमत

मजबूत हाजिर मांग की वजह से प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में भी सोने में बढ़त देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का वायदा भाव 511 रुपये की तेजी के साथ 50,038 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह सितंबर में अनुबंध वाली चांदी 3,383 रुपये या 5.9 फीसद की तेजी के साथ 60,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

See also  नहीं बिकेगी आपकी चहेती हल्दीराम, ऑफर्स से खुश नहीं हैं प्रमोटर्स
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

ट्रैवल बुकिंग कैंसिल, व्यापार को भी NO… PAK के दोस्त तुर्की-अजरबैजान को अब होगा तगड़ा नुकसान

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का साथ देना उसके दोस्त तुर्किए को अब...

Breaking Newsव्यापार

Dream11 या My11Circle पर टीम बनाकर जीते हैं पैसे, जानें कितना देना होगा टैक्स?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत...

Breaking Newsव्यापार

कैट का बड़ा ऐलान, ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 16 मई को दिल्ली में होगा सम्मेलन

नई दिल्ली: अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (CAIT) 16 मई 2025 को नई दिल्ली...