Home Breaking News चीन के झूठ को दुनिया के सामने उजागर करने वाली भारतीय मूल की पत्रकार को मिला पुलित्जर पुरस्कार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

चीन के झूठ को दुनिया के सामने उजागर करने वाली भारतीय मूल की पत्रकार को मिला पुलित्जर पुरस्कार

Share
Share

वाशिंगटन। कोलंबिया विश्वविद्यालय ने 105 वें पुलित्जर पुरस्कारों का एलान किया है। यह एलान 12 जून 2021 को किया गया था। पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला यह मुख्य पुरस्कार है। साल 2021 के पुरस्कारों को अप्रैल में घोषित किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी तारीख को आगे बढ़ा दी गई थी। बता दे कि इन पुरस्कारों को 22 श्रेणियों में दिया जाता है। इस पुरस्कार को पाने वालों में भारतीय मूल की अमेरिकी पत्रकार मेघा राजगोपालन भी शामिल हैं। व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग के लिए यह पुरस्कार अटलांटिक बेवसाइट के एड योंग और रॉयटर की टीम एंड्रयू चुंग, लॉरेंस हर्ले, एंड्रिया जानुटा, जैमी डोडेल और जैकी बॉट्स को दिया गया।

जानिए किन्हें मिला यह पुरस्कार

द अटलांटिक वेबसाइट के पत्रकार एड योंग को कोरोना महामारी के बारे में नई जानकारियां और सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए व्याख्यात्मक रिपोर्टिंग (एक्सप्लेनट्री रिपोर्टिंग) का पुरस्कार दिया गया है। इसके अलावा यह पुरस्कार रॉयटर की टीम एंड्रयू चुंग, लॉरेंस हर्ले, एंड्रिया जानुटा, जैमी डोडेल और जैकी बॉट्स को एक विस्तृत रिपोर्ट के लिए दिया गया। जिसमें इन सभी पत्रकारों ने अमेरिकी संघीय अदालत के मामलों का एक विस्तृत विश्लेषण किया। जिसमें आरोपी पर अत्यधिक बल प्रयोग के बावजूद पुलिस वाले जवाब देने से बच जाते हैं। अदालत के अनुसार अगर पुलिस विवश होकर अत्यधिक बल का प्रयोग करती है तो ऐसे मामलों पर उनकी कोई जवाबदेही नहीं होगी। अदालत के इस कानून से पुलिस को जवाबदेह ठहराना कठिन हो गया है। लेकिन रायटर्स की टीम ने अपने रिपोर्ट के माध्यम से यह बताया कि पुलिस वाले किस तरह आरोपी के साथ ज्यादतियां करने के बावजूद सजा पाने से बच जाते हैं।

See also  संयुक्त राष्ट्र को किसानों की 'अवैध गिरफ्तारी' पर पत्र

अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग में भारतीय मूल की पत्रकार मेघा राजगोपालन, एलिसन किलिंग और बजफीड न्यूज, न्यूयॉर्क के क्रिस्टो बुशचेक को पुरस्कार दिया गया। पिछले साल अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड का मामला पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बना रहा। श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा जॉर्ज फ्लॉयड की निर्मम हत्या का वीडियो बनाने वाली 18 साल की डारनेला फ्रेजियर को विशेष सम्मान दिया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...