कानपुर । बिकरु काण्ड से चर्चा में आया कानपुर के चौबेपुर थाने में फिर से एक नया कारनामा देखनें को मिला,,, जहां थाने की चौखट पर फरियादी बैठे रहे और पुलिस वाले हवन करते देखें गए,,, जिस बात से आहत होकर फरियादियों को वापस लौटना पड़ा लेकिन पुलिस वालों का हवन नही खत्म हुआ,,, हालांकि हिन्दू धर्म की मान्यता के हिसाब से सभी पुलिस वाले पूजा अर्चना में विलीन थे,,, लेकिन उसके पीछे का कारण था बिकरु काण्ड,,, जिसको लेकर थाने में तैनात पुलिस वालों का कहना है कि कुछ भी सही नही चल रहा,,, तो पंडित जी से पूछकर शुद्धिकरण के लिए हवन कर डाला,,, आपको बतातें चलेंकि 2 बटे 3 जुलाई की रात इसी थाने से चलकर बिकरु गाँव जाय गया था,,, जहां सीओ समेत आठ पुलिस वालों को मौत का सामना करना पड़ा था,,, जिसकी हकीकत इसी थाने में दर्ज भी है,,, यानी दुर्दान्त विकास दुबे के खिलाफ एफआईआर से लेकर बिकरु काण्ड और उसमें शामिल 42 लोगों के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई का खाका चौबेपुर थाने से चलकर शुरू की गई थी,,, लेकिन सवाल यह उठता है कि जिस कार्य प्रणाली को सही करने के लिए शुद्धिकरण का हवन किया जा रहा है,,, उसी बीच फरियादियों को निराश करने का कार्य पुलिस ने कर डाला,,,।