Home Breaking News जगदंबा नगर टैंक से बिछाई जाएगी हल्‍द्वानी में पेयजल लाइन
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

जगदंबा नगर टैंक से बिछाई जाएगी हल्‍द्वानी में पेयजल लाइन

Share
Share

हल्द्वानी : मुखानी क्षेत्र की कॉलोनियों में पेयजल की समस्या दूर नहीं होने पर जलसंस्थान ने जगदंबा नगर टैंक से 12 मीटर की बाइपास लाइन बिछाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा नहर कवङ्क्षरग रोड की कॉलोनी में बने नलकूप से भी मुखानी की मुख्य पेयजल लाइन को जोड़ा जा रहा है। जिससे जज फार्म क्षेत्र तक पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो सके।

मुखानी क्षेत्र के गणेश विहार, बसंत विहार बी व सी ब्लाक, जगन्नाथ विहार व अशोक विहार में एक महीने से जलापूर्ति ठप पड़ी है। इस क्षेत्र में नहर कवरि‍ंग रोड स्थित जगदंबा नगर टैंक से पानी आता है। शिवरात्रि के दिन मुख्य पाइप लाइन चोक हो गई थी। कई दिन मशक्कत के बाद जलसंस्थान ने काफी मलबा लाइन से निकाला। इसके बावजूद मुखानी क्षेत्र को पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है। अफसरों के मुताबिक टैंक से मुख्य पेयजल लाइन में पानी छोडऩे पर प्रेशर बैक हो रहा है। इससे लाइन में और मलबा फंसा होने की संभावना है। इसी कारण पूरा पानी लाइन में नहीं जा रहा है और अंतिम छोर के इलाकों में समस्या आ रही है।

इस समस्या के समाधान के लिए टैंक से 10 इंच की बाइपास पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जिसे आगे ले जाकर फिर से मुख्य पेयजल लाइन में जोड़ दिया जाएगा। इसके साथ ही श्याम विहार में बने नलकूप से काफी कम क्षेत्र को जलापूर्ति होती है। इस नलकूप से भी मुखानी की मुख्य पाइप लाइन को जोड़ा जा रहा है। ये दोनों काम शनिवार शाम तक पूरे होने की उम्मीद है।

See also  मेवातियान और कुरैशियों के बीच हुए बलवे में तीन आरोपित गिरफ्तार

ईई जल संस्थान संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जगदंबा नगर टैंक से बाइपास लाइन बिछाकर आगे मुख्य पाइप लाइन में जोड़ी जा रही है। इसके साथ ही श्याम विहार स्थित नलकूप की लाइन को भी मुख्य लाइन में जोड़ा जा रहा है। इससे मुखानी क्षेत्र के अंतिम क्षेत्र तक के लोगों का जलसंकट दूर होगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

हे भगवान! बेजुबान को पहले रस्सी से ऑटो में बांधा, फिर घसीटते हुए ले गया, वीडियो हो रही वायरल

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ऑटो से कुत्ते को रस्सी से बांधकर...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा में भांजे से नाराज मामा ने उठाया ऐसा कदम, पुलिस लेकर पहुंची अस्पताल

 नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां...