Home Breaking News जनपद में एक अक्टूबर से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, संचारी रोगों के साथ कोरोना के प्रति जागरूकता पर भी रहेगा जोर, अभियान में टीकाकरण से छूटे बच्चों का ब्योरा जुटाएंगी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जनपद में एक अक्टूबर से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, संचारी रोगों के साथ कोरोना के प्रति जागरूकता पर भी रहेगा जोर, अभियान में टीकाकरण से छूटे बच्चों का ब्योरा जुटाएंगी आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। जनपद में एक से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान में संचारी रोग- डेंगू, मलेरिया के साथ ही कोरोना के प्रति जागरूकता पर भी फोकस रहेगा। इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, उनका नवम्बर से जनवरी तक टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम इस वर्ष जन्मे बच्चों का ब्योरा जुटाएंगी।

जिला मलेरिया अधिकारी बीके श्रीवास्तव ने बताया एक से 15 अक्टूबर तक संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलने वाले दस्तक अभियान में आशा और आगंनबाड़ी कार्यकर्ता कोविड- 19 प्रोटोकॉल के तहत घर-घर जाकर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया आदि संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया जनपद में नवजात बच्चों का टीकाकरण होना बेहद अहम है।

इसलिए दस्तक अभियान के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जनपद में इस वर्ष जन्म लेने वाले बच्चों का ब्योरा जुटाएंगी। फिर नवम्बर से जनवरी तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें टीकाकरण से वंचित रह गये सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया दस्तक अभियान के तहत आशा और एएनएम घर-घर जाकर बुखार और सांस की तकलीफ से पीड़ित लोगों की पहचान करेंगी। यदि किसी में इस तरह के लक्षण पाये जाएंगे तो वह इसकी सूचना नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर देंगी, ताकि उनका इलाज कराया जा सके।

उन्होंने बताया अभियान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरा ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, दिव्यांग जन कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग सहित अन्य विभाग समन्वय बनाकर कार्य करेंगे।

See also  UP सरकार का दावा-पंचायत चुनाव के दौरान सिर्फ 3 सरकारी टीचर की मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...