Home Breaking News जब पढ़ाने वाले शिक्षक ही परेशान है तो कैसे तो पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढेगा इंडिया
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍यराष्ट्रीयशिक्षा

जब पढ़ाने वाले शिक्षक ही परेशान है तो कैसे तो पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढेगा इंडिया

Share
Share

सुशील त्यागी की ख़बर 

जब पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया नारा तो अच्छा है लेकिन जब पढ़ाने वाले शिक्षक ही परेशान है तो कैसे तो पढ़ेगा इंडिया और कैसे बढेगा इंडिया उत्तर प्रदेश का हाईटेक शहर कहलाये जानेवाला नोएडा के शिक्षा विभाग में एक ऐसा मामला सामने आया है । जिसको सुनने के बाद आप दंग रह जाएंगे ,जहां छोटे अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी एसी की हवा ले रहे हैं तो वहीं बच्चों का भविष्य बनाने वाले अध्यापक अपनी हवा खुद अपने हाथ से करने को मजबूर है ।क्योंकि स्कूलों में बिजली तक मवसर नही है आखिर ये अध्यापक हाथो से हवा करने को क्यों मजबूर है ये बड़ा चौकाने वाला विषय है दरसल एनपीसीएल ने बिल जमा न करने के कारण गौतम बुध नगर में करीब 145 स्कूलों की बिजली काट दी बिजली विभाग आधे से ज़्यादा स्कूलों के तो मीटर तक उखाड़ ले गए है क्योंकि शिक्षा विभाग ने बिजली विभाग का बिल ही कई वर्षों से जमा नही किया है ये बिल करीब 5 करोड़ है जिसको लेकर खींचतान जारी है देखिए हमारी ये विशेष रिपोर्ट

तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि यह ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर प्राथमिक विद्यालय का नजारा है जहां पर शिक्षक और शिक्षिका अपने हाथ से अपनी हवा कर रहे हैं और अपना कर्तव्य भी निभा रहे है , कोरोना जैसी महामारी में भी शिक्षक अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभा रहे है। भीषण गर्मी के बाबजूद भी गौतम बुध नगर के शिक्षक बिना बिजली के 2 साल से यूं ही शिक्षा दे रहे हैं । गर्मी में बेहाल यह शिक्षक बिना पंखे के एक हाथ से हवा कर रहे है तो वही दूसरे हाथ से अपने कार्य का निर्वाह कर रहे है दो विभागों की कारगुजारी में बेचारे ये अध्यापक पिस रहे है आखिर करें तो करें क्या यह सवाल अभी तक गौतम बुध नगर के शिक्षा विभाग पर बना हुआ है…..वही एनपीसीएल का कोई भी अधिकारी इसपर कुछ भी बोलने को तैयार नही है ।कई बार एनपीसीएल के वाईस प्रेसिडेंट सारनाथ गांगुली से सम्पर्क साधा गया है लेकिन वो इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है ।

See also  ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े नाम पूछकर टीचर को मारी गोली

बच्चों का भविष्य यानी देश का भविष्य तैयार करने वाले शिक्षक जोकि बच्चों को शिक्षा देते हैं और उन्हें बड़े मुकाम तक पहुंचाने का काम करते हैं । जिले के छोटे अधिकारी से लेकर बड़े अधिकारी तक हर अधिकारी एसी के कमरे में बैठकर अपने जीवन का लुफ्त उठा रहा है और जो अधिकारी आज उस कुर्सी पर उन शिक्षक की वजह से बैठा है । आज उन्ही शिक्षकों के लिए गौतम बुद्ग नगर के विद्यालयों में ना ही तो पंखे चल रहे है और ना ही लाइट जल रही है आखिर काम किया जाए तो कैसे ?? दरसल पूरा माजरा ये है कि गौतम बुद्ध नगर के ये 145 स्कूल में एनपीसीएल बिजली आपूर्ति करता है ।लेकिन इनका बिल पिछले करीब दो वर्ष से शिक्षा विभाग ने जमा नही किया है । ये बिजली बिल करीब 5 करोड़ रुपए का स्कूलों पर बकाया है । कई बार एनपीसीएल द्वारा नोटिस दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी बिजली विभाग ने कोई बिल जमा नहीं किया तो मजबूरन एनपीसीएल ने कड़ा कदम उठाया और 145 स्कूलों की बिजली काट दी ।वो यहां भी नही रुके और आधा से ज़्यादा स्कूलों के तो मीटर तक उखाड़ ले गए ।

चैनल की जांच पड़ताल के बाद जब हमने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र कुमार से इस मामले को लेकर वार्ता की तो उन्होंने बताया की शासन को कई बार उनके द्वारा पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक कोई सुनाई नही हुई है ।दरसल स्कूलों के ग्राम पंचायत व नगर पंचायत के अंडर किया गया था जोकि बिल वोही जमा करते लेकिन यहाँ पर ग्राम पंचायत नही है यहां ऑथोरोटी है तो बिल ऑथोरिटी को जमा करना होगा …लेकिन इसके लिए शासन से आदेश आएगा ।शासन को इस विषय पर अवगत करा चुके है और पत्राचार भी कर चुके है ।जल्द समस्या का समाधान होगा ।

See also  नोएडा पुलिस ने लोगों से करोड़ों ठगने वाले 32 लोगों को किया गिरफ्तार, कंट्री हॉलिडे ट्रैवल इंडिया लिमिटेड कम्पनी के नाम पर करते थे ठगी

विभागों के आपसी विवाद का दंड बेचारे अध्यापक भुगत रहे है ।बिजली के बिल जमा न होने के चलते शिक्षक इस गर्मी में परेशान हैं और इनका हाल बेहाल है लेकिन सवाल आखिर खड़ा होता है तो शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों पर या फिर शिक्षा का दावा करने वाली सूबे की सरकार पर हाल फिलहाल अधिकारियों ने तो शासन की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया है लेकिन क्या ये शिक्षक हाईटेक गौतम बुध नगर में यूं ही बिना बिजली के बच्चों को शिक्षा देते रहेंगे या फिर इस पर विभाग कोई सुनवाई करेगा यह सवाल ज्यों का त्यों बना हुआ है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...