Home Breaking News जब सनी देओल ने बताया क्यों पत्नी पूजा लाइमलाइट से रहती हैं दूर, मां प्रकाश कौर भी कम आती हैं नजर
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

जब सनी देओल ने बताया क्यों पत्नी पूजा लाइमलाइट से रहती हैं दूर, मां प्रकाश कौर भी कम आती हैं नजर

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं। अपने फिल्मी करियर में सनी दो बार नेशनल अवॉर्ड और दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। सनी देओले के भाई बॉबी देओल और पिता धर्मेंद्र भी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने अभिनेता हैं, लेकिन एक्टर की मां प्रकाश कौर और पत्नी पूजा हमेशा लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती हैं।

इतना ही नहीं प्रकाश कौर की दोनों बेटियां अजेता और विजेता भी बॉलीवुड की चकाचौंध से कोसों दूर हैं। ऐसे में लोगों के ज़हन में अक्सर के ख्याल आता है कि क्या देओले परिवार ने अपने घर की महिलाओ को बॉलीवुड लाइफ से दूर रखा है या ये उनका ख़ुद का फैसला है। इस बारे में सनी से 2013 में जब सवाल किया गया था तो उन्होंने साफ कहा था कि ये उनका अपना फैसला है, किसी ने उनको मजबूर नहीं किया।

2013 में डेकन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में जब सनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि, उनकी पत्नी एक आज़ाद महिला हैं वो अपने फैसले ख़ुद करती हैं। पब्लिक के बीच ना आना उनका अपना निजी फैसला है। न तो मैंने और ना ही मेरे पापा ने हमारे घर की औरतों को हमारे नियमों को फॉलो करने के लिए मजबूर किया है।

सनी के जन्मदिन पर बॉबी देओल का पोस्ट : सनी देओल आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। सनी देओल को फैंस सहित उनके कई करीबी भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इनमें फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। सनी देओल को उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। बॉबी देओल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद खास तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में बॉबी और सनी देओल के अलावा उनकी दो बहनें अजीता और विजेता देओल भी नजर आ रही हैं। तस्वीर में चारों भाई-बहन एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

See also  Uttarakhand: सड़क किनारे मिला बाघ का शव, वनकर्मी मामले को दबाए रहे...पता लगने पर बोले- आपसी संघर्ष में मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...