Home Breaking News जब सलमान खान पर चिल्लाए आदित्य रॉय कपूर, दबंग खान का ऐसा था रिएक्शन
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

जब सलमान खान पर चिल्लाए आदित्य रॉय कपूर, दबंग खान का ऐसा था रिएक्शन

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। सलमान जिसे पसंद करते हैं उसका करियर बना देते हैं और जिसपर खफा उसे इंडस्ट्री में टिकने नहीं देते। ऐसे में कोई उनपर भी चिल्ला सकता है ये काफी आजीब है। और तो और सलमान उसपर काफी कूल रिएक्शन दें, ये उससे भी ज्यादा अजीब है, पर ऐसा हुआ है। शूट पर एक एक्टर सलमान खान पर जोर-जोर से चिल्लाया। सलमान खान पर चिल्लाने वाले अभिनेता कोई और नहीं बल्कि आदित्य रॉय कपूर हैं।

सलमान खान पर चिल्लाए थे आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर ने एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में बताया कि कैसे साल 2009 में फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ के दौरान ये हुआ था। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान, अजय देवगन, आदित्य रॉय कपूर और रणविजय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी और बॉक्स-ऑफिस भी असफल रही थी। आदित्य ने खुलासा करते हुए बताया कि उनका फिल्म में पहला शॉर्ट सलमान खान के साथ था, इस सीन में उन्हें सलमान खान पर बहुत चिल्लाना था।

आदित्या रॉय कपूर ने सुनाया मजेदार किस्सा 

आदित्य रॉय कपूर ने आगे बातचीत करते हुए बताया कि मेरा पहला सीन अस्पताल में हुआ था, वो रणविजय, सलमान खान और अजय देवगन के साथ था। इस सीन में सलमान खान को बेड पर लेटे रहना था और मुझे उन पर चिल्लाना था। उन्होंने कहा, ‘उनके बैंड का एक सदस्य होने के नाते मुझे सलमान खान पर गुस्से से प्रतिक्रिया देनी थी। एक समय के बाद अजय देवगन अपना बैंड छोड़कर चले जाते हैं और मुझे और रणविजय को सलमान के पास छोड़ जाते हैं। हालांकि वो सिर्फ शूटिंग का एक सीन था, लेकिन मेरे मन में बार-बार यही चल रहा था कि उनपर चिल्लाने की हिम्मत मैं कहा से लेकर आऊं।’

डर गए थे आदित्य रॉय कपूर

See also  अयोध्या में तिरंगे का अपमान, नगर निगम ने कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से पहुंचा दिया राष्ट्रध्वज : अखिलेश यादव

आदित्य रॉय कपूर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा सलमान खान पर चिल्लाने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही थी इसलिए इस सीन में उन्होंने बहुत रीटेक लिए। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद भी नहीं सिर्फ इस एक सीन को शूट करने के लिए मैंने कितने रीटेक लिए। पूरे शॉर्ट में सलमान खान की आंखें बंद थी। मैंने लास्ट में हिम्मत की और सलमान खान पर चिल्लाकर इस सीन को पूरा किया। आदित्य ने कहा मुझे नहीं पता था कि सलमान खान की इस पर क्या प्रतिक्रिया होगी, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने बहुत ओवर रियेक्ट किया।

सलमान का ऐसा था रिएक्शन

एक समय के बाद सलमान खान ने अपनी आंखें खोल दी और मेरी तरफ देखा और कहा क्या है? मुझे लगा वो नाराज हो गए और मैंने उनसे तुरंत माफी मांगनी शुरू कर दी। लेकिन वो मुस्कुराए और उन्होंने बहुत ही प्यार से कहा कि ये एक मजाक था। तुम बहुत अच्छा कर रहे हो, चलो आगे बढ़ते हैं। एक सेकेंड के लिए तो मैं बहुत डर गया था, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया। अजय सर और सलमान सर ने एक न्यूकमर होने के बावजूद भी मुझे बहुत प्यार और समर्थन दिया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...