Home Breaking News जहरीली शराब कांड पर योगी सरकार सख्त- आधी रात को बदले पुलिस कमिश्‍नर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

जहरीली शराब कांड पर योगी सरकार सख्त- आधी रात को बदले पुलिस कमिश्‍नर

Share
Share

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जहरीली शराब कांड पर योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई की है।

जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत :

दरअसल, लखनऊ के बंथरा इलाके में ज‍हरीली शराब पीने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इसी के बाद जहरीली शराब कांड में योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाकर यह फैसला लेते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय को हटा दिया है।

अब ये होंगे लखनऊ के नए पुलिस आयुक्त :

अब लखनऊ के पुलिस कमिश्‍नर सुजीत पांडेय की जगह एटीएस के एडीजी डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है और नए एडीजी ने तत्काल कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है।

बता दें, लखनऊ में नए पुलिस कमिश्‍नर डीके ठाकुर 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं और लखनऊ के एसएसपी भी रह चुके हैं। उनके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे जीके गोस्वामी को एटीएस का एडीजी बनाया गया है और राजकुमार को एडीजी कार्मिक बनाया गया है। तो वहीं, सुजीत पांडेय का स्थानांतरण कर सीतापुर स्थित एटीसी का एडीजी बनाया गया है।

लखनऊ के डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश :

जानकारी के अनुसार, इस जहरीली शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका थी, जिससे तबीयत खराब हुई। पुलिस ने घटना के बाद देसी शराब की दुकान को सील कर दी। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। इसके साथ मजिस्ट्रेट की टीम और आबकारी की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का मुआयना किया। इस मामले में कमिश्नर सुजीत पांडेय ने लापरवाही बरतने की वजह से इंस्पेक्टर रमेश सिंह रावत समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

See also  पारिवारिक कलह बना 'काल': मां ने 3 बच्चों को कुएं में फेंकने के बाद खुद को लगाई आग, 2 बच्‍च‍ियों की दर्दनाक मौत
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...