Home Breaking News जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत बताई जा रही है गंभीर
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, कई लोगों की हालत बताई जा रही है गंभीर

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है। साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

मामला सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी कहां है, गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए, जिसमें से 5 लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई है। इसके अलावा 15 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वही ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी। वही घटना पर पहुंच गए डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अस्पताल में भर्ती लोगो की जिंदगी को बचाने की है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी लोगों ने शराब पी थी, इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है। बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौक़े पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही दोषी डिस्टीलरी के ख़िलाफ भी कठोरतम कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

See also  सस्ती फ्लाइट टिकट की तलाश यहां होगी पूरी! सिर्फ 1200 रुपये में होगी हवाई सैर, बस 2 दिन का है मौका
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...