Home Breaking News जावड़ेकर से मिलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता हुए गिरफ्तार
Breaking Newsराजनीतिराज्‍यराष्ट्रीय

जावड़ेकर से मिलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता हुए गिरफ्तार

Share
Share

पणजी। गोवा के एक होटल में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलने को लेकर प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गोवा प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी प्रमुख वराड मारडोलकर, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) के महासचिव संकल्प आमोनकर, पार्टी पदाधिकारी जनार्दन भंडारी समेत करीब 15 नेताओं को गोवा पुलिस ने मध्यरात्रि में गिरफ्तार कर लिया क्योकि ये सभी यहां के एक पांच सितारा होटल में जावड़ेकर से मिलने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे। जावड़ेकर इसी होटल में ठहरे हैं। जावड़ेकर यहां नए कृषि कानून के संबंध में कई बैठकों में शनिवार को हिस्सा लेने आए हैं। कांग्रेस नेता यहां करीब मध्यरात्रि में पहुंचे। वह कर्नाटक के साथ महादयी नदी को लेकर चल रहे विवाद पर मंत्री से मिलने की मांग कर रहे थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नेताओं को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया था। जीपीसीसी प्रमुख गिरीश चोडानकर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए नेता जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे। कर्नाटक द्वारा अवैध तरीके से महादयी नदी की जलधारा को मोड़ने से बचाने की अपील करने के लिए वे मंत्री से मिलने गए थे।

उन्होंने कहा कि मंत्री को महादयी नदी के मुद्दे पर केंद्र सरकार का पक्ष बताना चाहिए।   कांग्रेस नेता ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश और अंतर राज्यीय जल विवाद ट्रिब्यूनल के फैसले का उल्लंघन करते हुए कर्नाटक नदी की जलधारा को मोड़ रहा है। गिरफ्तार किए गए नेताओं में से एक जनार्दन भंडारी ने कहा कि वे पुलिस हिरासत में ही रहेंगे लेकिन जमानत के लिए याचिका नहीं डालेंगे।

See also  Ajay Devgn ने खरीद लिया Amitabh Bachchan से भी महंगा घर! कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

उन्होंने कहा कि हम जमानत नहीं चाहते हैं, हम महादयी – अपनी मां को अपने पास चाहते हैं। गोवा और कर्नाटक के बीच महादयी नदी के जल बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। अंतर राज्य जल विवाद ट्रिब्यूनल ने गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच जल के बंटवारे को लेकर अधिनिर्णय दिया। इस निर्णय के खिलाफ तीनों ही राज्यों ने उच्चतम न्यायालय में याचिका डाली है।

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

श्री दरबार साहिब में गन्ना सलाहकार समिति उपाध्यक्ष ने टेका मत्था

राज्य स्तरीय गन्ना सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्यामवरी सैनी (राज्यमंत्री दर्जा) ने...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में शॉपिंग शुरू

अब देश – विदेश से उत्तराखण्ड आने वाले सैलानियों को एयरपोर्ट में...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...