नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में विकासखंड बुलंदशहर के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्राम गंगेरूआ के छात्र छात्राओं को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई निःशुल्क ड्रेस का वितरण किया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस वितरण किए जाने के लिए जनपद के विभिन्न सिलाई वाले स्वयं सहायता समूह के द्वारा कपडे की व्यवस्था कराकर ड्रेस तैयार करायी जा रही हैं। आज छात्र छात्राओं को वितरित की गई ड्रेस को लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह गांव नैथला हसनपुर के माध्यम से तैयार कराकर निःशुल्क वितरित की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से उनके भविष्य में लक्ष्यों के बारे में जानकारी लेते हुए चॉकलेट देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पांडेय, डीडीओ एस0पी0 मिश्र, बीएसए उपस्थित रहे।