बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर : खुर्जा क्षेत्र के गांव सौंदा हबीबपुर में स्थित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गौवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गौशाला में कुल 82 गौवंश (21 नर एवं 61 मादा) संरक्षित पाये गए तथा गौवंश के लिए हरा चारा, भूसा, पीने का पानी, धूप/वर्षा से बचाव के लिए छप्पर/शेड आदि की व्यवस्था उपलब्ध पायी गई। गौशाला में कतिपय गौवंश कमजोर स्थिति में मिलने पर जिलाधिकारी ने गौवंशो के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। गौवंशो का गोबर गौशाला में एक जगह एकत्रित मिलने पर उन्होंने गोबर से बर्मी कम्पोस्ट खाद बनाये जाने के लिए पृथक रूप से गड्डों में डलवाने के लिए ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा होने के संबंध में शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार खुर्जा को टीम लगाकर एक सप्ताह के अंदर सरकारी भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराकर संबंधित लोगों के विरुद्ध एंटी भू माफिया के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की ग्राम समाज की जमीन से अवैध कब्जा हटवाकर उसमें गौवंशो के लिये हरे चारे की व्यवस्था की सुनिश्चित की जाए तथा रिक्त करायी गयी भूमि के चारों ओर बाउड्री पर खाईनुमा गडढे खुदवाकर बाउंड्री पर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार नीरज द्विवेदी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।