बुलन्दशहर। आज जिला कारागार बुलन्दशहर में बहन -भाई के पवित्र पर्व “रक्षाबंधन ” के अवसर पर बहनों को कारागार मेें निरुद्ध उनके भाइयों को रक्षा सूत्र बांधने की अनुमति दी गई। जिसके लिए विगत तीन-चार दिन से विभिन्न माध्यमों से यह प्रचारित कराया जा रहा था कि सभी बहनें कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन करने के लिए तैयारी कर लें जैसे आरटी-पीसीआर जांच करा लें तथा अन्य नियमों का पालन करने को भी प्रचारित कराया गया।
परिणाम स्वरूप आज कारागार के मुख्य द्वार के बाहर प्रातः 7 बजे से ही बहनों की भीड लगना शुरू हो गई। व्यवस्था बनाये रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, बुलन्दशहर से अतिरिक्त से पहले ही अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था करा ली थी।कारागार में अन्दर भी सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। इसके लिए जाली का निर्माण कराया गया तथा जिन बहनों पर मास्क नही थे,उन्हें भी कारागार में निर्मित मास्क उपलब्ध करा कर सभी बहनों को रक्षाबंधन का त्योहार मनबाया।
कुल 604 बहनें व उनके साथ 244 छोटे छोटे बच्चों ने बंदियों के राखियां बांधी।
कारागार में निरुद्ध 12 महिला बंदियों ने भी कारागार में ही निरुद्ध अपने भाईयों को भी राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। महिलाओ को राखी आदि की व्यवस्था कारागार प्रशासन द्वारा की गई। सारी व्यवस्था का नियंत्रण व निगरानी स्वयं जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने मौके पर उपस्थित रहकर की। ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो।साथ ही दूर दूर से बहनों को कोई असुबिधा न हो।सभी बहनें एक वर्ष छः माह बाद अपने भाइयों से रूबरू होकर भाव विभोर हो गई। क्योकि विगत डेढ वर्ष से मुलाकात बंद चल रही थी।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- कारागार मेें निरुद्ध उनके
- के अवसर पर बहनों को
- जिला कारागार बुलन्दशहर में निरुद्ध बंदियों के लिए