Home Breaking News जिला प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से एक बार पुनः क़रीब 519 लोगों को मुफ़्त वेक्सीन लगाई गई।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराज्‍य

जिला प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से एक बार पुनः क़रीब 519 लोगों को मुफ़्त वेक्सीन लगाई गई।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट ज़िला प्रशासन गौतम बुध नगर द्वारा नेफोमा टीम के सहयोग से आज गौरसिटी 2 गौर इंटरनेशनल स्कूल में लगातार तीसरे दिन फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों ने कोविड सील्ड वैक्सिनेशन लगवाया जिसमें क़रीब 519 लोगों ने आज फ़्री वैक्सिनेशन लगवाई, तीन दिनों में 1419 वेक्सीन लगाई गई है जिसमें घरेलू सहायक, मेंटीनेंस स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे ।

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया की डमेस्टिक हेल्पर्ज़ के अधिकतर लोग ऑनलाइन रेजिस्टर भी नहीं कर पा रहे थे जिसमें सभी के स्पॉट वैक्सिनेशन की सुविधा दी। लोगों को आज पहले से ही कूपॉन बाट दिए गए और रेजिस्ट्रेशन द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया करके वैक्सिनेशन को सफल बनाया गया।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि इन वैक्सिनेशन कैम्प से ज़िले में बहुत राहत है और हम सभी नेफोमा टीम के सदस्य फ्री कैम्प की सफलता के लिए दिन रात कार्य कर रहे है। सभी की रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पहले से ही करते है जो लोग बच जाते है हम उनका ऑन द स्पॉट रेजिस्टर कर देते है, कल शुक्रवार को भी वेक्सीन लगाई जाएगी ।

एसीएमओ नीरज त्यागी ने कहा कि हमारा उदयेश्य है की गौतम बुध नगर के सभी ज़रूरत मंद लोगों को वैक्सिनेशन लग जाए और भारत सरकार द्व्रारा चलाई जा रही इस फ्री वैक्सीन योजना का लाभ उठा सके।

नेफोमा टीम ने गौर इंटर्नैशनल स्कूल मैनज्मेंट का विशेष धन्यवाद जिन्होंने इस मुहिम में अपना पूरा सहियोग दिया। विशेष धन्यवाद सहायक पुलिस आयुक्त योगेंद्र सिंह का जिन्होंने हमें सुरक्षा व्यवस्था के लिए मदद की।

See also  चुनाव से पहले क्यों टेंशन में रोहिंग्या मुसलमान, हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

मेडिकल टीम से ए॰एन॰एम॰ चंचल , कुसुम , संदीप ने बहुत अच्छा कार्य किया और सभी को वैक्सिनेशन करने में मद्द करी।

गौर सिटी के ऐक्टिव वालंटीर्ज़ अनिता प्रजापति , पंकज तिवारी, गौरव गुप्ता, नेफोमा टीम से नितिन राणा, उमेश सिंह,, श्याम गुप्ता, अविनाश सिंह, राजेन्द्र मंटू, राहुल यादव, स्मिता, अर्जुन , देवेंद्र , संतोष वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधराष्ट्रीय

पहलगाम हमला: चरमपंथियों ने पर्यटकों पर चलाई गोलियां, 20 से अधिक लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दिल दहला देने वाला आतंकी हमले के बाद...