ग्रेटर नॉएडा। जी एन ओ टी कालेज के चेयरमैन श्री राजेश कुमार गुप्ता को भाजपा पश्चिम क्षेत्र के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सह-संयोजक बनाये जाने पर कल अपराह्न २ बजे आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज के पटेल सभागार में राष्ट्रीय स्नातक संघ की गौतमबुद्ध नगर इकाई ने भव्य बधाई,स्वागत व अभिनंदन समारोह आयोजित किया। जिसमें गौतमबुद्ध नगर सभी क्षेत्रों के शिक्षक,प्रोफेसर, डॉ, छात्र,समाजसेवक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित लगभग ५०० लोग उपस्थित रहे। संगठन के पदाधिकारियों सहित प्रमुख जनप्रतिनिधि मा.विधायक जेवर श्री धीरेन्द्र सिंह जी,मा.विधायक दादरी श्री तेजपाल नागर जी, मा.विधायक- एम एल सी स्नातक-खंड मेरठ श्री दिनेश गोयल जी, जिला पंचायत सदस्य मा.देवा भाटी जी तथा अन्यान्य गणमान्य लोगों ने मिलकर बधाई, शुभकामना व स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया। इसमें राष्ट्रीय स्नातक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र नागर , योगेन्द्र भाटी , प्रवीन भाटी तथा अन्य पदाधिकारीगण व संगठन के बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में पूरे जिले से विभिन्न वर्ग जैसे शिक्षक, डॉ,वकील,समाज सेवक,किसान तथा सामाजिक संस्थाओं के लगभग ५०० कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने उल्लास और उत्साह में फूल-माला पहनाकर राजेश गुप्ता जी का भव्य स्वागत किया।
भाजपा संगठन के तरफ से माननीय विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह, विधायक दादरी श्री तेजपाल नागर, स्नातक एम एल सी श्री दिनेश गोयल, जिला पंचायत सदस्य श्री देवा भाटी ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। राजेश कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और पूरी निष्ठा से दायित्व पालन का भरोसा दिलाया। स्नातक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारा संगठन स्नातकों की उन्नत शिक्षा व रोजगार तथा स्वरोजगार तथा आत्मनिर्भरता के लिए काम करता है जिसके लिए राजेश कुमार गुप्ता जी जैसे युवा व्यवसायी बड़ी प्रजरणादायी भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए ऐसे श्रेष्ठ व्यक्तियों का हम सामाजिक मंच पर अभिवादन व अभिनंदन करते हैं।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- कुमार गुप्ता को भाजपा पश्चिम क्षेत्र के शिक्षण
- जीएनओटी कालेज के चेयरमैन श्री राजेश
- संस्थान प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सह-संयोजक बनाया गया