शनिवार, प्रातः ११ बजे सभी कमिटी के अध्यक्ष ऐवम कार्य चालक, चीफ़ गेस्ट समेत जी॰एन॰सी॰टी॰ ग्रूप ओफ़ इन्स्टिटूट्स के सम्मेलन हॉल में समारोह के उतगाठन हेतु एकत्रित हुए।
माँ सरस्वती की वंदना और दीप ज्योति के पावन चेष्ठा से समारोह का आयोजन हुआ ।
गौतम बुध युवा संसद २०१७ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित जी॰एन॰सी॰ टी.के डायरेक्टर एवम शिक्षा विद डॉ. राजेश पाठक जी ने भाग लेने वाले सभी विध्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए संसद,मुद्दे और युवाओं के आपसी सम्बन्धो और उनके योगदान बताते हुए परिचर्चा के दौरान संसदीय परम्पपरा केेआ ख्याल रखने के लिये प्रेरित कर उन्होंने गौतम बुध युवा संसद के समारोह में चार चाँद लगा दिए।
कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखते हुए, माननीय गेस्ट ओफ़ ऑनर श्री अजय राणा जी ने सभा को मौलिक ज्ञान की
टिप्न देते हुए प्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाया।
वरिष्ठ राजनैतिक विचारक श्री चैन पाल प्रधान, डिस्ट्रिक्ट प्रेज़िडेंट हिन्दू युवा वाहिनी ऐवम युवा संसद के मीडिया सहयोगी सनसनी इंडिया के संस्थापक श्री सुशील पंडित ने भाग लेने वाले सभी युवाओ को संबोधित किया ।
राष्ट्रगान के प्रतिपादन से समारोह के प्रारम्भ का समापन हुआ, जिसके पश्चात संसद की सभा बिठायी गयी ।
गौतम बुद्ध युवा २०१८ की अत्यंत उत्साहपूर्ण शुरुआत रही ।