नोएडा। जेपी विश टाउन केपी-2 सोसाइटी में बुधवार रात 12वीं मंजिल से गिरकर 18 वर्षीय घरेलू सहायिका की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई है और जांच कर रही है।
नोएडा जोन एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-128 स्थित जेपी विश टाउन की केपी-2 सोसाइटी की 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट में सैयद खासिम रहते हैं। सैयद खासिम के यहां 18 वर्षीय मुस्कान घरेलू सहायिका का काम करती थी। बुधवार रात मुस्कान की फ्लैट की बालकनी से गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवती को नजदीक के अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मुस्कान मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली थी। युवती के आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों ने अभी तक किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दी है। पुलिस फ्लैट मालिक सैयद खासिम से पूछताछ कर रही है।