Home Breaking News ज्यादा नहीं सोच रहा माइलस्टोन विकेट के बारे में: नाथन लॉयन
Breaking Newsखेल

ज्यादा नहीं सोच रहा माइलस्टोन विकेट के बारे में: नाथन लॉयन

Share
Share

मेलबर्न| आस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने से नौ विकेट दूर हैं। अगर वह यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे ऑफ स्पिनर बन जाएंगे। लॉयन ने कहा कि वह इस बारे में नहीं सोच रहे है कि यह विकेट कौन होगा। लॉयन ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “चाहे मयंक अग्रवाल हों या जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज और गेंदबाज, मुझे फर्क नहीं पड़ता। यह एक और उपलब्धि होगी।”

आस्ट्रेलिया इस समय भारत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। लॉयन जब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे तो वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।

उनसे जब पूछा गया कि 100 टेस्ट खेलना, 400 विकेट लेना, इन उपलब्धियों के उनके लिए क्या मायने हैं।

उन्होंने कहा, “जब मैं अपना 100वां टेस्ट मैच खेलूंगा तो यह शानदार पल होगा। यह काफी करीब है लेकिन इसमें काफी मेहनत लगी है, अगर मैं वहां पहुंच जाता हूं तो मैं इस मुकाम पर पहुंचने वाला आस्ट्रेलिया का 13वां खिलाड़ी बन जाऊंगा।”

उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसके बारे में ज्यादा बात नहीं की है.. यह एक बड़ी उपलब्धि होने वाली है जिसपर मेरे परिवार, मेरी पत्नी को गर्व होगा। लेकिन 400 विकेट के साथ मुझे उम्मीद है कि मैं आस्ट्रेलियाई टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा सकूं। अगर मैं यहां कुछ मौके बना सका और टेस्ट जीत सका तो बेहतर होगा।”

See also  5 गनर साथ लेकर चलने वाला श्रीकांत रौब दिखाकर एक्सप्रेसवे पर भी नहीं देता था टोल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...