Home Breaking News टीटीई ने दारोगा से मांगा टिकट तो बोला- ट्रेन से नीचे फेंक दूंगा
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

टीटीई ने दारोगा से मांगा टिकट तो बोला- ट्रेन से नीचे फेंक दूंगा

Share
Share
बरेली। धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 03307) में जीआरपी के दारोगा ने चेकिंग के लिए पहुंचे टिकट निरीक्षक (टीटीई) से अभद्रता की। यही नहीं, दारोगा ने गाली-गलौज के साथ ही ट्रेन से फेंकने की धमकी भी दी। मामले में टिकट निरीक्षक ने उत्तर रेलवे के मंडल प्रबंधक (वाणिज्य) तक शिकायत पहुंचाई है। शाहजहांपुर स्टेशन पर तैनात टिकट निरीक्षक संजीव कुमार के मुताबिक 28 मार्च को उनकी ड्यूटी गंगा सतलज एक्सप्रेस में लखनऊ से सहारनपुर के लिए बतौर कंडक्टर लगी थी। रामपुर स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ी। टीटीई संजीव कुमार एसी कोच में चढ़े यात्रियों का आरक्षण टिकट जांच रहे थे। एसी कोच में एक दारोगा पूरी सीट पर लेटा हुआ मिला। दरोगा की पहचान सहारनपुर जीआरपी में तैनात फिरोज खान के रूप में बताई जा रही है। बकौल टीटीई दारोगा से ट्रेन में सफर करने संबंधी टिकट या अन्य वैध दस्तावेज मांगा। आरोप है कि इस पर दारोगा भड़क गया। गाली-गलौज करते हुए नौकरी से हटवाने और यहां तक कि ट्रेन से फेंकने की भी धमकी दी। पूरे घटनाक्रम का कुछ यात्रियों ने वीडियो बना लिया। अब बतौर साक्ष्य वीडियो देते हुए पूरा मामला उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय तक पहुंचाया गया है। इस मामले की जांच के निर्देश जारी होने के बाद दारोगा की मुश्किल बढ़ सकती है। उरमू ने एडीजी जीआरपी तक पहुंचाई शिकायत टीटीई को गाली देने और ट्रेन से फेंकने की धमकी देने का वीडियो सामने आने के बाद उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (उरमू) सक्रिय हो गई है। संगठन के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने आन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ के गाली-गलौज और ट्रेन से फेंकने की धमकी देने वाली दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग एडीजी जीआरपी और एसपी जीआरपी से की है।
See also  बंदी की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस, 11 दिनों में 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...