Home Breaking News टोल मांगने पर टोल कर्मचारी को आधा दर्जन दबंगो ने बुरी तरह पीटा, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

टोल मांगने पर टोल कर्मचारी को आधा दर्जन दबंगो ने बुरी तरह पीटा, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर टोल प्लाजा पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली । ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर एक टोलकर्मी को दबंग से टोल मांगना महंगा पड़ गया । उस दबंग ने पहले तो काफी बहस की और बूम उठा कर देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया लेकिन उसके बाद अपने साथ आधा दर्जन साथियों को लाकर टोल कर्मी को गिरा गिरा कर बुरी तरह पीटा । उसकी पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा दबंग टोल कर्मी को बुरी तरह लात और घूंसे से गिरा गिरा कर बुरी तरह पीट रहे हैं । वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है की टोल कर्मी को अधमरी हालत में छोड़कर वह लोग शान से बड़ी ही बेफिक्री से वहां से जा रहे हैं । फिलहाल टोल कर्मी हॉस्पिटल में एडमिट है और उसका इलाज चल रहा है । वहीं दादरी पुलिस से इस मामले की शिकायत की गई है ।दादरी पुलिस जल्द कार्यवाही की बात कह रही है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह आधा दर्जन से ज्यादा युवक एक व्यक्ति को बुरी तरह लात घूंसे से गिरा गिरा कर पीट रहे हैं । दरअसल यह पूरा नजारा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर टोल प्लाजा का है । जहां अवनीश नाम के एक टोल कर्मचारी को दबंगों से टोल मांगना बहुत भारी पड़ गया । गाड़ी से आए एक शख्स से अवनीश ने टोल मांगा तो उसने खुद को लोकल का बताते हुए टोल देने से मना कर दिया और अपना कार्ड दिखाने लगा। जिस पर टोल कर्मचारी ने उससे टोल देने की बात कही। जिसके बाद वह गाली देता हुआ बूम को उठाकर वहां से चला गया और देख लेने की धमकी देता हुआ गया । उसके 10 मिनट बाद ही वह अपने साथियों के साथ एक स्कॉर्पियो और स्कूटी से करीब आधा दर्जन से ज्यादा दबंग युवकों को लेकर आया और टोल कर्मचारी को पकड़कर पूरी तरह मारपीट की । टोलकर्मी को पकड़कर रोड पर गिरा दिया और लात और घूंसे से बुरी तरह उस को पीटा। जब तक वह अधमरा नहीं हुआ तब तक उसको वह सभी लोग पीटते रहे । उन लोगों की यह पूरी हरकत टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।जिसमें वह बड़े ही दरिंदगी से उस टोलकर्मी को पीट रहे हैं ।अधमरी हालत में छोड़कर वो लोग स्कूटी और स्कॉर्पियो से वहां से फरार हो जाते हैं । फिलहाल टोल कर्मचारी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में एडमिट किया गया है । इसके अलावा दादरी पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई है । जिसके बाद वह जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है ।

See also  अखिलेश यादव पार्टी की छवि को बचाने के लिए 21 सदस्यों की एक जांच कमेटी बनाई .....
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...