Home Breaking News डासना मंदिर में साधु पर हुए हमले की गुत्‍थी उलझी, छह दिन बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं; आतंकी एंगल की भी हो रही जांच
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डासना मंदिर में साधु पर हुए हमले की गुत्‍थी उलझी, छह दिन बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं; आतंकी एंगल की भी हो रही जांच

Share
Share

गाजियाबाद जिले के डासना स्थित देवी मंदिर में सोते समय संत नरेशानंद पर हमले का मामला गहराने लगा है। अभी तक हमलावरों के बारे में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इनपुट के अधार पर पुलिस मामले की जांच मुख्य रूप से तीन थ्योरियों पर काम कर रही है। इसमें मामले को आतंकी कनेक्शन से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। इसके चलते विभिन्न जांच एजेंसियां बड़े स्तर पर मामले की पड़ताल कर रही हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा शनिवार दोपहर खुद डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड के साथ मंदिर पहुंचे। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने आए हैं, लेकिन उन्होंने मंदिर के अंदर रह रहे लोगों से अलग-अलग करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने मंदिर में तैनात पुलिस स्टाफ से भी बंद कमरे में बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंदिर में रह रहे संदिग्ध लोगों का ब्यौरा जुटाने का भी प्रयास किया। इस पूछताछ का पूरा ब्यौरा राज्य और केंद्र स्तर की जांच एजेंसियों को भी दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस वारदात को लेकर तीन तरह के इनपुट मिले हैं। इसमें पहला इनपुट बिहार से जुड़ा है। इसमें बताया गया है कि संत नरेशानंद की पुरानी रंजिश के चलते उनके ऊपर हमला हुआ। वहीं, दूसरे इनपुट में मंदिर के अंदर के ही लोगों द्वारा हमला कराने की बात कही गई है, जबकि तीसरा इनपुट इस पूरी वारदात का कनेक्शन सीमापार की ओर ले जा रहा है।

चूंकि इससे पहले मंदिर में संदिग्ध परिस्थिति में दो युवकों विपुल विजय वर्गीय और मोहम्मद कासिफ को पकड़ा गया गया था। इनसे पूछताछ के बाद ही एटीएस की टीम ने डॉ. सलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर धर्मांतरण मामले का खुलासा किया था, इसलिए भी पुलिस इस इनपुट को काफी गंभीरता से ले रही है।

See also  ईरान और अमेरिका के बीच न्यूक्लियर प्रोग्राम पर पहली बार सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि इस घटना को लेकर कई तरह के इनपुट मिले हैं। पुलिस सभी इनपुट पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...