Home Breaking News डिबाई केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

डिबाई केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Share
Share

बुलंदशहर तहसील के डिबाई थाना क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर स्थित एक केमिकल फैक्टरी में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। फैक्टरी के अंदर से धमाकों की आवाज आने से अफरातफरी मच गई। आग और धमाके को देखते हुए नगर व हाईवे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई। आग पर काबू पाने के लिए जिलेभर से फायर ब्रिगेड की टीमों को मौके पर बुला लिया गया। एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि डिबाई क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर छोईया पुल के निकट देवेश केमिकल फैक्टरी है। बताया गया कि देर रात फैक्टरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही अफसर और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। आग की भयावहता को देखते हुए जनपद के विभिन्न स्थानों से और एनएपीपी की फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुला लिया गया। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसकी लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही हैं। वहीं, प्रशासन ने एहतियातन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद करा दिया है। फैक्टरी के अंदर किसी के मौजूद रहने की जानकारी नहीं मिल सकी थी। वहीं, आग बुझाने के प्रयास भी जारी है।

एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम मोनिका सिंह, सीओ वंदना शर्मा समेत विभिन्न थानों का फोर्स भी मौके पर मौजूद है। फैक्टरी के अंदर थिनर आदि केमिकल्स का भारी मात्रा में स्टॉक था। आशंका जताई जा रही है कि थिनर में आग लगने से हादसा और भी भयानक हो गया। फैक्टरी में आग लगने के बाद आसपास की बिल्डिंगों को खाली करा दिया गया। फैक्टरी के पड़ोस में बने कुछ घरों और सामने स्थित एक बिल्डिंग में रह रहे लोगों को बाहर निकाल कर दूर भेज दिया गया।

See also  रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच इंडियन एयरफोर्स दिखाएगी 'वायु शक्ति', पोखरण में 7 मार्च को होगा युद्धाभ्यास

रिपोर्टर – नीरज शर्मा

Share

Latest Posts

Related Articles