नॉएडा थाना सेक्टर 39 स्तिथ सेक्टर 37 में पुलिस ने दो शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किआ है |आरोपिओ ने रात ब्रिगेडियर के घर डिश टीवी ठीक करने के बहाने वारदात को अंजाम दिया | लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नही होने दिए नॉएडा सेक्टर 37 में रहने वाले ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह अपने चालक रामपाल सिंह के साथ अपनी गाड़ी से सेक्टर 37 स्तिथ अपने घर माकन न० 1042 में पार्टी से लोटकर पहुंचे तो गेट के पास खड़े दो युवक मिले व् उनसे अपने टीवी डिश में चैनल भेदने के लिए में आने की बात कही ब्रिगेडियर जी ने कहा मैने किसी को इस काम के लिए नहीं बुलाया है | इस पर खड़े दोनों युवक ने अपनी अपनी कमर से असलहे निकल लिए व् जबरदस्ती घर के अंदर घुस्स्कार उनका मोबाइल और पर्स चीन लिया व उनके ड्राइवर से पर्स और मोबाइल छीन ले गये व वह सामने से आ रही कार को रोक कर गाड़ी चला रहे कमांडर राजीव शर्मा को सेक्टर 36 में असलहो की नोक पर गाड़ी से उतरकर गाड़ी ले कर आगे की गाड़ी पेड से टकरा गई और उसका टायर फट गया सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार वरुण डाबर द्वारा जब कमांडर राजीव शर्मा से ये घटना होते देखी गई तो वह इन दोनों बदमाशों से भीड़ गए इस बीच जब बदमाश उनकी पकड़ से छूट भागने लगे तब तक ब्रिगेडियर जी की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जनता संयोग से दोनों गाड़िओ मोटर साइकिल लुटे गए सामान के साथ पकड़ लिए गया |