Home Breaking News डिसटीवी लगाना है तो हो जाइये सावधान
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

डिसटीवी लगाना है तो हो जाइये सावधान

Share
Dish-TV
Share

नॉएडा थाना सेक्टर 39 स्तिथ सेक्टर 37 में पुलिस ने दो शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किआ है |आरोपिओ ने रात ब्रिगेडियर के घर डिश टीवी ठीक करने के बहाने वारदात को अंजाम दिया | लेकिन पुलिस ने उन्हें कामयाब नही होने दिए                          नॉएडा सेक्टर 37 में रहने वाले ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह अपने चालक रामपाल सिंह के साथ अपनी गाड़ी से सेक्टर 37 स्तिथ अपने घर माकन न० 1042 में पार्टी से लोटकर पहुंचे तो गेट के पास खड़े दो युवक मिले व् उनसे अपने टीवी डिश में चैनल भेदने के लिए में आने की बात कही   ब्रिगेडियर जी ने कहा मैने किसी को इस काम के लिए नहीं बुलाया है | इस पर खड़े दोनों युवक ने अपनी अपनी कमर से असलहे निकल लिए व् जबरदस्ती घर के अंदर घुस्स्कार उनका मोबाइल और पर्स चीन लिया व उनके ड्राइवर से पर्स और मोबाइल  छीन ले गये व वह सामने से आ रही कार को रोक कर गाड़ी चला रहे कमांडर राजीव शर्मा को सेक्टर 36 में असलहो की नोक पर गाड़ी से उतरकर गाड़ी ले कर आगे की गाड़ी पेड से टकरा गई और उसका टायर फट गया सामने से आ रहे मोटर साइकिल सवार वरुण डाबर द्वारा जब कमांडर राजीव शर्मा से ये घटना होते देखी गई तो वह इन दोनों बदमाशों से भीड़ गए इस बीच जब बदमाश उनकी पकड़ से छूट भागने लगे तब तक  ब्रिगेडियर जी की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जनता संयोग से दोनों गाड़िओ मोटर साइकिल लुटे गए सामान के साथ पकड़ लिए गया |

चेक करने पर दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो नकली पिस्टल चाकू तमंचा लुटे गए मोबाइल पर्स और अन्य सामान बरामद हुए | मौके से इन् दोनों अन्य साथी नितिन पवार व् महिला मित्र  निधि राठौर हौंडा सिटी कार से भागने में काम यब हुए | पुलिस जाँच में जुटी            

See also  एटीएम में पैसा डालने वाले ही निकले लूटेरे ,मशीन में पैसा जमा करने वाले कर्मचारियों ने ही किया एक करोड़ छत्तीस लाख का गबन |

Cheap Web Design Company

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...