बुलंदशहर। नगर के जेपी जनता इंटर कॉलेज में डीआईओएस की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के समस्त प्रधानाचार्य की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आगामी बोर्ड परीक्षा, प्रयोगात्मक परीक्षा को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने के निर्देश दिए। साथ ही बिना प्रधानाचार्य की अनुमति के बिना कार्यालय पर शिक्षकों को अनावश्यक न भेजने के निर्देश दिए।
डीआईओएस शिव कुमार ओझा ने प्रधानाचार्यांे को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत और परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग करने के लिए अभ्युदय योजना में पंजीकरण कराने के साथ-साथ सुमंगला योजना के पंजीकरण कराने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित करे। साथ ही प्रतिदिन ही रिपोर्ट व्हाट्अप पर भेजे। ३१ मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक/प्रधानाचार्यों की जीपीएफ पत्रावली समय से कार्यालय में उपलब्ध कराए। सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम को समय से पूर्ण कराने के साथ कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्रों को शासन के निर्देशानुसार विद्यालय बुलाए। विद्यालय में प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ की उपस्थिति प्रतिदिन दर्ज की जाए और डीआईओएस कार्यालय में विद्यालय के समय अनावश्यक शिक्षक न आए। इस दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य ईश्वर प्रसाद, जेपी जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामेश्वर दयाल, अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी के प्रधानाचार्य कैप्टन पीके शर्मा, प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. हेमलता सिंह, प्रधानाचार्य स्नेह लता शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका शर्मा और डॉ. नरेश कुमार समेत अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर – नीरज शर्मा