नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर जनपद में न्यायाधीश डाॅ0 अजय कृष्ण विश्वेश, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए बन्दियों को जेल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओ एवं दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने रसोई का निरीक्षण करते हुए तैयार किये गए भोजन की गुणवत्ता एवं बंदियों में भोजन वितरण के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही इलेक्ट्राॅनिक मशीन द्वारा तैयार की जा रही रोटियों का भी अवलोकन किया। महिला बैरक का निरीक्षण करते हुए महिला बंदियों से जेल प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। साथ ही अपनी माँ के साथ रह रहे छोटे बच्चों को भी दी जा रही सुविधा के बारे में बच्चों की माताओं से जानकारी ली। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने जेलर को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास मुकदमे की पैरवी के लिए कोई व्यक्ति अथवा अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है उनके मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता की व्यवस्था हेतु पत्र प्रस्तुत किया जाए। इस अवसर पर सीजीएम एवं जेलर सहित कारागार के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।