Home Breaking News डीएम एसएसपी ने संयुक्त रूप से अनूपशहर में कार्तिक गंगा स्नान मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम एसएसपी ने संयुक्त रूप से अनूपशहर में कार्तिक गंगा स्नान मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिंह संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अनूपशहर में कार्तिक गंगा स्नान मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया । कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को गंगा में स्नान नहीं करने की अपील करते हुए घर में ही रहने की सलाह दी और घाटों पर की साफ़ सफ़ाई व अन्य आकस्मिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कार्तिक मेला के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत एकत्रित नहीं होने के लिए भी लाउडस्पीकर के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने गंगा घाट का निरीक्षण करते हुए ईओ नगर पालिका को साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। साथ ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के कारण कार्तिक मेला पर लोगों की भीड़ होने नहीं दिया जाये। यदि लोग गंगा में स्नान हेतु आते हैं तो उन्हें सहजता से कोरोना संक्रमण से जीवन को होने वाले खतरे के बारे में पूर्ण जानकारी देते हुए समझाकर वापस जाने हेतु अपील किया जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क, हैंड सेनेटाइजर आदि का उपयोग कराये जाने के लिए निरन्तर लाउडस्पीकर से एनाउन्समेन्ट कराया जाये।

जिलाधिकारी ने प्रतिबन्धों के बावजूद भी आस पास के लोगों के गंगा में स्नान करने के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर गंगा में गहरे जल क्षेत्र से पूर्व में बैरिकेटिंग कराये जाने तथा गोताखोर एवं नाव की उपलब्धता बनाये रखने हेतु भी निर्देशित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह, सीओ वन्दना शर्मा, ईओ नगर पालिका, थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

See also  सड़क सुरक्षा माह के चलते लोगों को किया जागरूक।, छात्रों के साथ एआरटीओ प्रवर्तन ने चलाया जागरूकता अभियान
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...