नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर – जिला अधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश अनुसार बुलंदशहर के जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर के नेतृत्व में आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत डिबाई तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी। थाना नरोरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निवाड़ी खादर, सुंदर नगरी आदि गांव में कच्ची मदिरा की तलाश में अनेक घरों में दबिश दी गई। लेकिन किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई । इसी क्रम में नरोरा थाने के अंतर्गत गंगा नदी के किनारों पर कच्ची मदिरा की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया जहां से 40 लीटर अवैध कच्ची मदिरा एवं लगभग 200 किलो लहन बरामद हुआ । आबकारी की टीम ने लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया । आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । आबकारी व पुलिस विभाग यह कार्यवाही निरंतर आगे भी जारी रहेगी।आबकारी टीम का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी द्वारा किया गया, साथ में सुरेश सिंह चौहान आ0 नि 0 डिबाई , सचिन त्रिपाठी आबकारी निरीक्षक सदर , प्रभात वर्धन आबकारी निरीक्षक सिकंदराबाद , एवं डी0पी0 तिवारी आबकारी निरीक्षक अनूपशहर मय हमराह सिपाहियान शामिल रहे।