Home Breaking News डीएम ने एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम ने एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यो का शत प्रतिशत भुगतान किये जाने एवं अवशेष धनराशि के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की

बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट के सभागार में समस्त एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए ग्राम पंचायतों में कराये गये विकास कार्यो का शत प्रतिशत भुगतान किये जाने एवं अवशेष धनराशि के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की। उन्होंने समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यो का सत्यापन कराते हुए शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाये। यदि ग्राम प्रधान द्वारा नियमों का पालन करते हुए कार्य नहीं कराया गया है तो उसे श्रमदान दर्शाते हुए निस्तारण कराया जाये और उस कार्य का भुगतान किसी भी दशा में नहीं किया जाये। साथ ही 25 दिसम्बर से ग्राम पंचायत के बैंक खाते सील होने के उपरान्त किसी भी प्रकार से सचिव, ग्राम प्रधान द्वारा धनराशि न निकाले, इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जो। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सचिव द्वारा कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। साथ ही ऐसे ग्राम प्रधानों की सूची भी दी जाये जिनके द्वारा विकास कार्याे में अवरोध पैदा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका तकनीकी टीम के द्वारा सत्यापन कर उनकी एमवी कराते हुए भुगतान सुनिश्चित किया जाये। कतिपय एडीओ पंचायत द्वारा जेई द्वारा सत्यापन कार्य में सहयोग नहीं करने के संबंध में जानकारी पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि संबंधित जेई की सत्यनिष्ठता संदिग्ध करते हुए कार्यवाही अमल में लायी जाये।

See also  नोएडा डीएम का बड़ा एक्शन, 100 से ज्यादा स्कूलों पर 1 लाख का जुर्माना, जानें वजह

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण एवं सामुदायिक शौचालयों की स्थिति के संबंध में विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जहां पर पंचायत भवन निर्माण हेतु धनराशि या भूमि उपलब्ध नहीं है उनकी सूची तैयार करते हुए शासन को अवगत कराया जाये। साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण कराया जाये। जिलाधिकारी ने समस्त एडीओ पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ-आश्रय स्थलों में गौवंशों के लिए शीत लहर से बचाव हेतु जहां पर भी प्लास्टिक के तिरपाल लगाये गये हैं उनके साथ ही जूट के बोरे की लेयर लगायी जाये। उन्होंने कहा कि सभी सचिव एवं ग्राम प्रधानों को इस संबंध में अवगत कराया जाये कि यदि सर्दी से किसी भी गोवंश को कुछ होता है तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रविन्द्र कुमार, डीपीआरओ, समस्त तहसहीलदार, एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...