नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत जनपद में दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक सड़क सुरक्षा माह अभियान के अन्तर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जायेगा। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सड़क सुरक्षा माह अभियान का शुभारंभ काला आम चौराहे से एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित रैली को हरी झण्डी दिखाकर नगर के मुख्य स्थानों के लिए रवाना किया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा लोगों को यातायात नियमों पालन करने हेतु जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगन के बोर्ड हाथों में लेकर काला आम चौराहा, डिप्टीगंज, अम्बर, अंसारी रोड आदि स्थानों पर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा। सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर वाहन लेकर चलते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन की सुरक्षा करें। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए वाहन चालकों के द्वारा बाइक पर हेलमेट का प्रयोग करनें, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट, मोबाइल पर बात करते समय वाहन नहीं चलाये जाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड से वाहन नहीं चलाने आदि यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा करें। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स के बच्चों से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपने परिवार एवं आप पास के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में व्यक्ति के जीवन को हानि होने से उसके साथ उसके परिवार को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिए यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाते हुए अपने जीवन की सुरक्षा करें।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यातायात नियमों के संबंध में व्यस्ततम चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से निरन्तर एनाउन्समेन्ट कराया जाये। सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा एक माह में एनसीसी कैडेट्स, विभिन्न स्कूलों बच्चों के माध्यम से प्रतिदिन विभिन्न प्रकार से नुक्कड़ नाटक, रैली निकालते हुए लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रवीन्द्र कुमार, एसपी सिटी, एसपी देहात, प्राचार्य डायट, एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, एआरएम रोडवेज सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।