Home Breaking News डीएम रविन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनूपशहर का किया औचक निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीएम रविन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनूपशहर का किया औचक निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

अगस्त माह में स्वयं के द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किये गये कार्यो का किया सत्यापन

बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अनूपशहर का औचक रूप से निरीक्षण करते हुए अगस्त माह में स्वयं के द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में किये गये कार्यो का सत्यापन किया। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए बाॅयो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल हेतु बनाये गये कक्ष में वेस्ट का सुव्यवस्थित ढंग से निस्तारण नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को बाॅयो मेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल नियमानुसार सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय के प्रवेश द्वार पर गेट नहीं होने, अन्दर टाइल्स के टूटी होने, शौचालय तथा वार्डो में अत्यधिक गन्दगी होने तथा पूर्व के निरीक्षण में साफ-सफाई की व्यवस्था में सुधार के दिये गये निर्देशों के बावजूद भी कोई सुधार नहीं कराये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रभारी चिकित्साधिकारी अनूपशहर के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करते हुए विगत 2 वर्षो में अस्पताल में मैन्टीनेन्स हेतु उपलब्ध करायी गयी धनराशि का उपयोग किये जाने के संबंध में एसीएमओ के सुपरविजन में स्वास्थ्य विभाग एवं जिलां पंचायत विभाग के लेखाकार से विस्तृत जांच करायी जाये। जिलाधिकारी ने अस्पताल में प्रसव हेतु आने वाली महिलाओं के डिलीवरी के उपरान्त मैन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराये जाने के संबंध में पंजिका का अवलोकन किये जाने पर प्रसव महिलाओं को दिये जा रहे भोजन के संबंध में 01 दिसम्बर के बाद से प्रविष्टियां दर्ज नहीं किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी विस्तृत जांच कराये जाने के निर्देश सीएमओ को दिये।

See also  इधर Twin Tower में ब्लास्ट की चल रही थी तैयारी... उधर फ्लैट में गहरी नींद में सो रहा था शख्स, यूं निकाला गया बाहर

जिलाधिकारी ने औषधि स्टोर कक्ष का निरीक्षण करते हुए डैक्सा मैथाजोन टैबलेट के स्टाॅक का भौतिक रूप से मिलान भी कराया गया। डैक्सा मैथाजोन टैबलेट को स्टोर से इश्यु करने के उपरान्त मरीजों को दवा वितरण काउण्टर पर पंजिका में दर्ज नहीं किये जाने पर काउण्टर पर तैनात कर्मी को निर्देश दिये कि स्टोर से जारी होने वाली प्रत्येक दवाओं के संबंध में प्रविष्टि वितरण पंजिका में दर्ज की जाये। वेक्सीन कोल्ड स्टोर कक्ष का निरीक्षण करते हुए फ्रीज में रखी गई वैक्सीन के टेम्प्रेचर का स्क्रीन पर दर्शाये गये टैम्प्रेचर एवं फ्रीज के अन्दर रखी वैक्सीन के टैम्प्रेचर से मिलान भी किया गया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...