Home Breaking News ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 3 लोग गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधमनोरंजनराष्ट्रीयसिनेमा

ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 3 लोग गिरफ्तार

Share
ड्रग्स केस
Share

ड्रग्स केस: बीच समंदर में क्रूज पर ड्रग पार्टी मामले में NCB की टीम ने पाकिस्तान प्रेमी अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया है. NCB की टीम ने आर्यन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आर्यन खान को मेडिकल के लिए लेकर जाया गया है. ड्रग पार्टी करने के आरोप में 8 लोगों को हिरासत में लिया गया था. सभी आठ आरोपियों के पास से चरस, MDMA, MD और कोकेन समेत अन्य ड्रग बरामद किए गए थे.

अब गिरफ्तार किए गए आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी. उन्हें मेडिकल जांच के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल ले जाया गया है. जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां पर उनकी पुलिस रिमांड मांगी जा सकती है. हालांकि ये रिमांड कितने दिन की होगी ये पेशी के बाद ही साफ हो सकेगा.

सूर्त्रों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक़, आर्यन खान के फोन की शुरुआती स्कैनिंग में ऐसे मैसेज मिले जो दिखाते हैं कि वह नियमित रूप से ड्रग्स का सेवन किया करते थे और ड्रग्‍स मंगाया करते थे. इसके अलावा पूंछताछ में भी आर्यन खान ने शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार किया. NCB को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ जो भी सबूत मिले, वो उसकी गिरफ्तारी के लिए काफी थे. इसके बाद एजेंसी ने आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया. (ड्रग्स केस)

मामले को लेकर एनसीबी के डीजी ने सरकार के नशा मुक्ति अभियान का हवाला देते हुए आगे कहा कि इस तरह के नशे की पूरी सप्लाई चैन को तोड़ना हमारा कर्तव्य है. हम ये मैसेज देना चाहते हैं कि NCB इस तरह के नशे के व्यापार को दोहराने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि भारत में नशा या नशीले पदार्थ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए इम्पैक्ट फुल कार्रवाई की जाएगी. अभी तक की कार्रवाई को ‘टीम इंडिया’ की कार्रवाई बताते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की रेव पार्टियों पर एनसीबी की रेड जारी रहेगी.

See also  भारतीय मूल के मंत्रियों ने सिंगापुर के पीएम के भाई पर मानहानि का मुकदमा किया
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...