नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। खानपुर थानाक्षेत्र के गांव माधोगढ़ के एक किसान को हत्या की धमकी मिल रही है। किसान का जमीन संबंधी एक मुकदमा गांव के कुछ लोगों के साथ चल रहा है। आरोप है कि सात अक्टूबर को वह अपने खेत पर काम कर रहा था। उसी समय दूसरे पक्ष के लोग आए और कनपटी पर तमंचा लगाकर धमकी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया तो गोली मार दी जाएगी।
गांव माधोगढ़ निवासी हाकिम सिंह पुत्र गोपी सिंह ने बताया कि उसका जमीन संबंधी एक मुकदमा गांव के ही कुछ लोगों के साथ चल रहा है। इस मुकदमे को लेकर दूसरे पक्ष के लोग कई बार उनके घर पर हमला कर चुके हैं। कई बार फायरिंग कर चुके हैं। उसे लगातार धमकी दी जा रही है कि मुकदमा वापस ले ले। आरोप है कि सात अक्टूबर को वह अपने खेत पर काम कर रहा था। उसी समय दूसरे पक्ष के तीन से चार लोग पहुंचे। उनके साथ कुछ अज्ञात लोग भी थे। अज्ञात युवक ने किसान की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और मुकदमे के आरोपी ने धमकी दी। धमकी देने वाला गैंगस्टर में भी निरूद्ध रह चुका है। किसान का कहना है कि इस संबंध में उसने थाने पर शिकायत दी, लेकिन स्थानीय पुलिस दूसरे पक्ष के दबाव में रहती है। जिस कारण उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।