Home Breaking News तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर क्रैश, पांच लोगों की मौत
Breaking Newsराष्ट्रीय

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17 वी5 हेलीकाप्टर क्रैश, पांच लोगों की मौत

Share
Share

कुन्नूर( तमिलनाडु): तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor) जिले में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना के MI-17VS हेलीकॉप्टर (IAF MI-17V5) उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। खबर के अनुसार, हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Vipin Rawat) भी सवार थे। इसके अलावा, उनकी पत्नी भी इस विमान में सवार थीं। इसके अलावा घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ताजा जानकारी के अनुसार, इसमें 14 लोग सवार थे जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। हालांकि सेना की तरफ से इसपर कोई भी बयान अब तक सामने नहीं आया है।

इस हादसे के बाद सीडीएस विपिन रावत के बारे में जानकारी न मिलने के चलते देश में और उनके गृह नगर में इसको लेकर बेचैनी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) इस दुखद हादसे पर कुछ देर में बयान देंगे।

इसके बाद इसकी चर्चा जोरों पर है कि सीडीएस विपिन रावत जिस MI-17V5 में सवार थे उसकी क्या खासियत है। आइए जानते हैं-

– इस हेलीकॉप्टर की अधिकतम रफ्तार की बात करें तो इसकी रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है। इसके साथ यह 6000 मीटर की अधिकतम उंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। एक बार में यह 580 किमी की दूरी तय कर सकता है।

– MI-17V5 कई तरह से हथियारों से लैस है। हथियारों की बात करें तो इसमें शतर्म-5 मिसाइल्स, एस-8 रॉकेट, एक 23 मिमी मशीन गन, पीकेटी मशीन गन्स के साथ 8 फायरिंग पोस्ट्स भी हैं।

– इस हेलीकॉप्टर के पास ऐसी तकनीक है कि ये रात में भी आसानी से अपना कमाल दिखा सकता है।

See also  पति से तीन गुना ज्यादा अमीर हैं Aishwarya Rai, बेशुमार दौलत की मालकिन हैं एक्ट्रेस

– इस हेलीकॉप्टर को सबसे आधुनिक हेलीकॉप्टरों में से एक माना जाता है। सुरक्षा के लिहाज से भी ये काफी अहम माना जाता है।

– इस हेलीकॉप्टर की तैनाती सेना और आर्म्स ट्रांसपोर्ट में भी की जा सकती है। ऑपरेशनों, पेट्रोलिंग, राहत एवं बचाव अभियानों में भी एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

– आपको बता दें कि वायुसेना का ये वही विमान है जिसका उपयोग 26/11 हमले के दौरान कमांडो आॉपरेशन के रूप में भी हुआ था।

– इसके अलावा MI-17V5 ही वो वायुयान था जिसने पाकिस्तानी लांच पैड को तबाह किया था और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े अभियान को अंजाम दिया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...