Home Breaking News तलाक लेकर जिस प्रेमी से की दूसरी शादी, उसी ने उसके दूधमुंहे बेटे को उतारा मौत के घाट
Breaking Newsअपराधराज्‍यहरियाणा

तलाक लेकर जिस प्रेमी से की दूसरी शादी, उसी ने उसके दूधमुंहे बेटे को उतारा मौत के घाट

Share
Share

कैथल। बिहार के दरभंगा जिले के डरिया गांव की काजल ने अपने पहले पति से तलाक लेकर जिस प्रेमी से दूसरी शादी की, उसी ने उसके दूधमुंहे बेटे को मौत के घाट उतार दिया। बीते रोज हुई इस घटना के बाद से महिला का पति फरार है। बच्चे की मां की शिकायत पर थाना राजौंद पुलिस ने रोशन यादव नाम के युवक के खिलाफ बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

बिहार के दरभंगा जिले के गांव डरिया निवासी काजल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह वर्ष 2017 में मुजफ्फरपुर जिले के गांव जजवार निवासी विजय कुमार के साथ हुआ था। करीब एक साल पहले उनका तलाक हो गया। जिस वक्त तलाक हुआ, उसके पेट में विजय कुमार का बच्चा था। करीब सात महीने बाद उसे बेटा हुआ, जिसका नाम उसने पीयूष रखा।

तीन महीने पहले उसने डरिया गांव के युवक रोशन यादव से प्रेम विवाह किया था। हफ्ते भर पहले ही वह दिल्ली से रोजगार के लिए गांव रोहेड़ा में एक मुर्गी फार्म पर आए थे। 18 अप्रैल को समय करीब 12 बजे दोपहर रोशन पीयूष को  गोद में लेकर दूध पिला रहा था। दूध उसके गले में न उतरकर गर्दन के पास गिर रहा था। जब उसने यह देखा तो वह परेशान हो गई और उसने प्रवीण पोल्ट्री फार्म के मालिक प्रवीण को इसके बारे में बताया।

वह अपनी गाड़ी में दूसरे नौकर संजू वासी पेग्गा, सुनीता वासी पेग्गा के साथ राजौंद में फौजी अस्पताल में बच्चे को ले गए । जहां पर बिना इलाज किए डाक्टर ने दूर से ही बच्चे को कहीं और ले जाने को कहा। फिर उसे असंध बच्चों के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए, जहां पीयूष की नब्ज देखकर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिर वह सब वापस मुर्गी फार्म पर आ गए। यहां उन्हें उसका पति रोशन यादव नहीं मिला। वह उनके साथ अस्पताल भी नहीं गया और अभी तक भी वह वापस नहीं लौटा है। इससे उसे शक है कि उसके बेटे पीयूष को रोशन यादव ने ही मुंह दबाकर मारा है।

See also  केदारनाथ में की लैंडिंग भारतीय वायुसेना के मालवाहक हेलीकॉप्‍टर चिनूक ने

बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कैथल लाया गया था, जहां से उसका विसरा जांच के लिए मधुबन भेजा गया है। यहां डाक्टरों ने बताया है कि प्रथम दृष्टया बच्चे की मौत की वजह सांस रुकना लग रहा है। विसरा की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...