Home Breaking News तीन छात्राएं लापता
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

तीन छात्राएं लापता

Share
Share

यूपी के शाहजहांपुर में तीन नाबालिग स्कूली छात्राओं के गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां स्कूली छात्राएं स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटी छात्राओं के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल पुलिस ने छात्राओं की बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित कर लापता छात्राओं की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र के खटकाना मोहल्ले का है जहां की छात्राएं महानगर के ही एक स्कूल में कक्षा 6, 8 और 9 की छात्राए है तीनों छात्राएं कल सुबह को एक साथ स्कूल के लिए रवाना हुई थी दोपहर 3:00 बजे उनकी स्कूल की छुट्टी होनी थी जिसके बाद बे तीनों घर आती लेकिन तीनों घर नहीं लौटी काफी देर इंतजार करने के बाद सबसे पहले छठे की छात्रा के पिता ने दूसरी छात्राओं घर जाकर पूछताछ की जिसके बाद तीनों छात्राओं के परिजनों ने मिलकर छात्राओं के स्कूल और छात्राओं की सहेलियोंं के घर जाकर पूछताछ की लेकिन जब उन्हें अपनी बेटियों का पता ना चला रात 11:30 बजे तीनों छात्राओं के परिजनों ने लापता होने की सूचना थाना सदर बाजार को दी जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया परिजनों ने बताया कि तीनों के कपड़े अलमारी में नहीं है आनन-फानन में छात्राओं की तलाश के लिए पुलिस टीम ने रोडवेज और रेलवे स्टेशन केेेे पास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले पुलिस को जब तीनों छात्राओं की जानकारी नहीं मिली तब देर रात तीनों छात्राओं का लापता होने का पंपलेट जारी किया हैै।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि तीनों छात्राएं एक साथ गई हैं वह अपने साथ कपड़े भी ले गई है इससे यह पता चलता है कि वह पूरी योजना बनाकर एक साथ घर से निकली है तीनों छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी बरामदगी के लिए तीन टीमें गठित की हैं जल्द ही उनको तलाश कर लिया जाएगा।

See also  शादी के 2 महीने बाद ही आतंकवादियों ने पत्नी के सामने कर दिया कानपुर के शुभम का कत्ल

वहीं छात्राओं के परिजनों का कहना है कि छात्राएं घर से स्कूल के लिए कहकर निकली थी जो देर शाम तक वापस नहीं आई जिस पर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन अभी तक बच्चियों का कोई भी सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने घर से पैसे और कपड़े ले जाने की बात भी स्वीकार की है।

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जल्द ही 131 पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

नोएडा: नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 45 पुलिसकर्मियों का पहला बैच...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में बड़ा बदलाव, 5 पुलिस अधिकारियों का तबादला, रामबदन सिंह अपर पुलिस आयुक्त यातायात बने

 नोएडा। गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बृहस्पतिवार सुबह जनपद की कानून...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव हुए सम्पन्न, आलोक द्विवेदी बने नए अध्यक्ष

नोएडा : नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गए हैं।...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा के युवक ने नशे में कर डाला कांड, अपना ही प्राइवेट पार्ट काटा, अस्पताल में भर्ती

नोएडा। नोएडा में सेक्टर-58 क्षेत्र स्थित गांव बिशनपुरा में शनिवार देर रात फैक्ट्री...