Home Breaking News तीसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को हराया, दो साल बाद जीती कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज
Breaking Newsखेल

तीसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को हराया, दो साल बाद जीती कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज

Share
Share

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। पहला मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए आखिरी दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया। भारत ने तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाया था जिसे श्रीलंका ने महज 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान टीम के लिए धनंजय डि सिल्वा ने आखिरी दोनों मैच में दमदार पारी खेली और टीम के सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई।

श्रीलंका ने भारत से तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। मेजबान टीम की जीत में एक बल्लेबाज का सबसे ज्यादा योगदान रहा। धनंजय ने दूसरे और तीसरे दोनों ही मैच में नाबाद पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। दूसरे टी20 में 34 गेंद पर 40 रन की अहम पारी खेलते हुए धनंजय ने टीम को जीत तक पहुंचाया था। तीसरे और निर्णायक मैच में भी इस बल्लेबाज ने अपनी सूझ बूझ से संयमभरी पारी खेली। छोटे स्कोर का पीछा करते हुए 20 गेंद पर 23 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया।

दूसरे टी20 में डि सिल्वा ने चौथे विकेट के लिए 11, पांचवें विकेट के लिए 28 छठे विकेट के लिए 11 और फिर सातवें विकेट के लिए अटूट 28 रन की छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारी कर टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया। इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए एक छोर को थामे रखा और टीम की जीत पक्की की।

See also  नोएडा में अजनबी ने लड़की के इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रेप की धमकी

वनडे सीरीज में भारत के हाथो 2-1 से हारने वाली श्रीलंका की टीम ने टी20 में 2-1 से जीत हासिल कर हिसाब बराबर कर लिया। टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने 38 रन से जीत हासिल की थी। दूसरा मुकाबला बेहद रोमांच रहा और श्रीलंका को 4 विकेट से जीत हासिल हुई। आखिरी मैच में मेजबान टीम ने भारत को एकतरफा मैच में हराया।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...