Home Breaking News थिएटर हमेशा सामने लाता है अनापेक्षित को : शिल्पा शुक्ला
Breaking Newsसिनेमा

थिएटर हमेशा सामने लाता है अनापेक्षित को : शिल्पा शुक्ला

Share
Share

मुम्बई। अभिनेत्री शिल्पा शुक्ला का कहना है कि उन्हें थिएटर की कहानियां पसंद हैं क्योंकि यह विधा हमेशा अनापेक्षित को सामने लाता है। शिल्पा इन दिनों महेश दतानी द्वारा लिखित नाटक -द बिग फैट सिटी- में काम कर रही हैं और वह इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। यह टेलीप्ले एक डार्क कॉमेडी है और यह मुम्बई के उच्च वर्ग की सच्चाइयों के इर्द-गिर्द घूमता है।

-द बिग फैट सिटी- में शिल्पा लोलिता की भूमिका में हैं। वह अपनी भूमिका को लेकर कहती हैं, “-द बिग फैट सिटी-में मेरा कैरेक्टर मुझे एक रोलरकोस्टर राइड पर ले जाता है। यही कारण है कि मुझे थिएटर पसंद है क्योंकि यह हमेशा अनापेक्षित को सामने लाता है।”

-द बिग फैट सिटी- टाटा स्काई थिएटर पर उपलब्ध है। इसमें शिल्पा के अलावा भावना पानी, मानसी मुल्तानी, निसार खान, सिद मक्कर, अनुज गुरुवारा और दीपल दोषी ने काम किया है।

See also  हम जीतेंगे, दुश्मन को चुकानी होगी कीमत…नेतन्याहू ने निकाला हमास का डेथ वारंट
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

आभार और आत्मविश्वास से बच्चे हर चुनौती को अवसर में बदलते हैं: ईएमसीटी का प्रेरक सत्र

आज दिनांक 26 अप्रैल 2025 को ईएमसीटी (ईथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट) के तत्वावधान...