Home Breaking News दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने किया यह दावा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर ने किया यह दावा

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वैसे तो विधानसभा चुनाव में मतदाता प्रत्याशी को तोल मोल कर मतदान करते हैं, लेकिन विधायक के मूल्यांकन का पैमाना काफी सख्त होता है। विधायक के पांच साल का कार्यकाल मूल्यांकन की कसौटी होता है, जिसके आधार पर अगले पांच साल के लिए मतदाताओं का विश्वास जीतने की चुनौती होती है।

दादरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर का दावा है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास से लेकर विधानसभा में जनता की आवाज को बुलंद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। विधायक निधि का सौ फीसद उपयोग किया है। विधायक भले ही दावा करें, लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और बयां कर रही है। क्षेत्र के किसान पिछले पांच वर्षों से आबादी की लीजबैक को लेकर चक्कर लगा रहे हैं। दस फीसद भूखंड आवंटन का मामला अभी सुलझा नहीं है। 64.7 फीसद अतिरिक्त मुआवजा भी सभी गांवों को नहीं मिला है। डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर से प्रभावित किसान जमीन के सर्किल रेट का चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलनरत है। फ्लैट खरीदारों की समस्या भी जस की तस है। फ्लैटों के मालिकाना हक के लिए वह आए दिन आंदोलन करते हैं। रोजगार को लेकर भी युवा संतुष्ट नहीं है।

पेशे से शिक्षक रहे सौम्य व्यवहार एवं सरल व्यक्तित्व वाले विधायक तेजपाल सिंह नागर ने 2017 में बहुजन समाज पार्टी के सतबीर गुर्जर को हराकर दादरी सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में डाली थी।

किसानों की लीजबैक, आबादी, अतिरिक्त मुआवजा, स्थानीय युवाओं को फैक्ट्रियों में रोजगार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में फ्लैट खरीदारों को कब्जा दिलाना, गांवों-कालोनी का विकास, शिक्षा आदि मुद्दों का विधायक को सामना करना पड़ा। इसके अलावा वैश्विक महामारी में आक्सीजन, अस्पतालों में बेड के लिए भटकते मरीजों की अपेक्षाएं रहीं। विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य

See also  NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आज से मिली Z+ category security

दर्जनों गांवों में सीसी रोड, इंटरलाकिग टाइल्स, खड़ंजा, नाले का निर्माण, बढ़पुरा गांव के वाल्मीकि मोहल्ले में बारात घर के आंगन का फर्श का निर्माण, शौचालय का सुंदरीकरण, बंबावड़ गांव में सीसी रोड व नाली का निर्माण, कुलेसरा में मधुबन विहार में नाले का निर्माण, स्कूल में कक्ष निर्माण शामिल है। विधायक के दावे :

फैक्ट्री में चालीस फीसद स्थानीय लोगों को रोजगार में आरक्षण, आबादी नियमावली लागू कराना, बिसरख के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक केंद्र में उच्चीकरण, दादरी व बिसरख में आक्सीजन प्लांट, कोविड के दौरान दवाओं का वितरण, बेड की संख्या बढ़वाना, बालिका इंटर कालेज व कोट गांव में इंटर कालेज की स्वीकृति, जारचा में डिग्री कालेज की स्वीकृति पांच साल के कार्यकाल में विधायक ने कई अच्छे काम किए हैं। सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मिला है। -एमके मिश्रा, सेवानिवृत्त एलआइसी अधिकारी गांव में सरकारी सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है । विकास हुआ है। गांव की सड़कें पहले से अच्छी हुई हैं।

-जगवीर नागर, बादलपुर गांव

युवाओं के लिए कोई ऐसे काम नहीं किए गए, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके। अभी भी सड़कों में गड्ढे दिखाई देते हैं।

-शिवम राजपूत, छात्र जारचा क्षेत्र में विधायक निधि से कोई विकास कार्य नहीं हुए। लड़कियों के लिए इंटर कालेज, डिग्री कालेज की मांग तक पूरी नहीं हुई। लड़कियों को बाहर पढ़ने को भेजना पड़ता है।

-सरोज लता, जारचा उर्वरक मिलने में परेशानी हुई। यूरिया के रेट बढ़ा दिए गए। गन्ने के मूल्य में खास बढ़ोतरी नहीं हुई। खेत से मिल तक गन्ना पहुंचाने के लिए सड़क तक नहीं बनाई गई।

See also  लखनऊ में ठेकेदार की पीट-पीटकर हत्या, 24 घंटे में पीटकर मारने की तीसरी वारदात

-राजकुमार, किसान क्या कहते हैं विधायक

देश में प्रधानमंत्री, प्रदेश में मुख्यमंत्री ने जितना कार्य किया है, उतना ही मैंने दादरी विधानसभा क्षेत्र में किया है। रोजगार, किसान, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों की समस्याओं को हल कराया है। कच्ची कालोनी में सीवर, सड़क, बिजली के विकास कार्य कराए हैं। ओवर ब्रिज, अंडर पास, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किए हैं। विधानसभा में क्षेत्र की आवाज उठाकर लोगों की समस्याओं को हल कराया है।

-तेजपाल सिंह नागर, विधायक दादरी

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

‘हमने परमाणु संघर्ष रोका, नहीं तो लाखों मारे जाते’, भारत-पाक सीजफायर पर फिर बोले ट्रंप

रियाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

कैलाश यात्रा के लिए आज पहला जत्था हुआ रवाना, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा माहौल

हल्द्वानी: उत्तराखंड की पवित्र यात्राओं में आदि कैलाश यात्रा का आज से शुभारंभ...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

देहरादून: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर BJP ने निकाली तिरंगा शौर्य यात्रा, CM धामी भी रहे मौजूद

देहरादून: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार...